बॉलीवुड

जाने कैसे काली से गोरी और खूबसूरत बन गई अजय देवगन-काजोल की बेटी।

Don't know how Ajay Devgan-Kajol's daughter became fair and beautiful from black.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

Nyasa Devgn Transformation | अजय देवगन-काजोल की बेटी: बॉलीवुड की एक्ट्रेस काजोल और अभिनेता अजय देवगण की लाड़ली बेटी न्यासा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में छाई रहती है ! बता दें न्यासा ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है ! फिर भी इनकी चर्चाएं किसी अभिनेत्री से कम नहीं है ! सोशल मीडिया पर भी न्यासा काफी एक्टिव रहती है ! जिसकी वजह से वह सुर्खियों में छाई हुई है ! आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ! न्यासा देवगन की तस्वीरों में लगातार कई तरह के बदलाव देखने को मिलते रहे हैं !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रखती ! लेकिन अपनी मां काजोल से भी ज्यादा ग्लैमरस और हॉट अवतार में दिखाई देती हैं ! सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पहले और अब की तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है ! जिसकी वजह से न्यासा देवगन सुर्खियों में छाई हुई हैं !

न्यासा के बदले रूप को लेकर लोगो ने उठाए सवाल

दरअसल इन तस्वीरों में न्यासा का लुक बिल्कुल बदला हुआ साफ दिखाई देता है ! कुछ समय पहले तक न्यासा की स्किन काफी डार्क कलर की थी ! जिसकी वजह से उनका मजाक भी उड़ाया जाता रहा है ! लेकिन अब न्यासा देवगन दूध की तरह गोरी हो चुकी हैं ! इनकी तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि न्यासा देवगन की लुक में कितना बदलाव आ चुका है ! जिसे लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए ! सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि गोरी त्वचा पाने के लिए सर्जरी करवाई गई है! कुछ लोग इस बात पर पक्की मुहर भी लगाते हैं कि न्यासा देवगन ने विदेश जाकर सर्जरी करवाई है ! इसलिए उनके कलर में इतना बदलाव आया है!

बता दें कि न्यासा के कलर में ही नहीं बल्कि उनके फेस में और बॉडी में भी काफी बदलाव देखे गए हैं ! पहले से बहुत ज्यादा हॉट और बोल्ड हो चुकी न्यासा देवगन जिसके चलते उन्हें ट्रेनिंग का सामना भी करना पड़ रहा है ! उमेर संधू बॉलीवुड की पोल खोली है जो इंडस्ट्री की हर बड़ी खबर ट्विटर के जरिए लोगों को बताते रहते हैं ! न्यासा देवगन की इस कमाल की ट्रांसफॉरमेशन को लेकर भी उन्होंने जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी !

बेटी की ट्रॉल्लिंग पर बोली काजोल

जिसके बाद से न्यासा देवगन सुर्खियों में छाई हुई हैं ! न्यासा देवगन को इतनी बार ट्रोल किया जा चुका है ! जिसकी वजह से मां काजोल ने अपनी बेटी की ट्रॉल्लिंग को लेकर कुछ बयान दिए हैं ! उन्होंने अपनी बेटी की रंग रूप में आए इस बदलाव को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के सामने यह बयान दिया ! कि नयासा अब धूप में कई सालों से बिल्कुल भी नहीं निकलती है ! जिसकी वजह से उसका रंग रूप में इतना फर्क आया है !

सोशल मीडिया पर दिए गए अपने बयान के बाद काजोल और उनकी बेटी न्यासा देवगन और भी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं ! बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स को काजोल का यह बयान बिल्कुल भी नहीं भा रहा है ! बल्कि इस बयान की आने के बाद न्यासा देवगन की ट्रॉल्लिंग और भी ज्यादा तेज हो चुकी हैं ! फिलहाल न्यासा देवगन की NOW AND THEN की तस्वीरें काफी ट्रेंड कर रही हैं !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button