सिद्धार्थ-क्यारा के रिसेप्शन में दिशा पटानी हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, जो आज तक नहीं देखा वह हुआ कैमरे में कैद……

दिशा पटानी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन में देखा गया। इस मौके पर उन्होंने सिमरी थाई हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था। उसके बाल खुले हुए थे। उसने हाई हील्स भी पहनी हुई थी। हालांकि उनके कपड़ों को देखकर पता चल रहा था कि वो भी कम्फर्टेबल नहीं थीं और चलते-चलते एक हाथ से ड्रेस को संभालती दिखीं. फोटोशूट के दौरान भी उनके चेहरे पर बेचैनी देखी जा सकती है.

फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में दिशा पाटनी सिद्धार्थ मल्होत्रा।’ उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। 15 घंटे में इसे 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर 270 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैं।

कई लोगों का ध्यान दिशा पाटनी की अनकम्फर्टेबल ड्रेस पर भी गया है. कई लोगों ने लिखा है, ‘ये शादी के रिसेप्शन में ऐसी ड्रेस पहनकर क्यों आई है?’ एक ने लिखा, ‘वेडिंग रिसेप्शन को उन्होंने स्विमवीयर कैलेंडर लॉन्च समझ लिया।’ एक ने लिखा है, ‘वो वेडिंग रिसेप्शन या मेट गाला में आई हैं.’

एक ने लिखा, ‘यह थाई दिखाए बिना कभी नहीं रह सकता। यह बॉलीवुड का नाम है। कोई बड़ी बात नहीं, टाइगर श्रॉफ ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। एक ने लिखा है, ‘अगर आप ड्रेस पहनने में असहज हैं तो ड्रेस का क्या मतलब?’ एक ने लिखा है, ‘बहुत असहज है.’ कई लोगों ने उन्हें डफर भी कहा है. एक ने लिखा है, ‘डफर कैसी एक्ट्रेस है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *