कहा जाता है कि हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसका बेटा उससे भी ज्यादा कामयाब हो। बॉलीवुड में भी कई स्टार्स की यही ख्वाहिश है। इस तस्वीर में परिवार के साथ बैठा ये शख्स भी उसी बॉलीवुड का हिस्सा है और इस शख्स ने एक विलेन और कैरेक्टर एक्टर के तौर पर दुनिया में खूब नाम कमाया है. साथ ही उनकी गोद में बैठे उनके बेटे ने भी पिता की सफलता से एक कदम आगे बढ़कर अपना परचम लहराया. ऐसे में बाप-बेटे की इस जोड़ी को बॉलीवुड में खास पहचान मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect)

अगर आप बाप बेटे की इस जोड़ी को नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं. ये हैं मशहूर दिग्गज अभिनेता और सफल विलेन जीवन और उनकी गोद में उनके बेटे किरण कुमार बैठे हैं. मदर इंडिया से पहले हालांकि जीवन ने कई विलेन के रोल किए लेकिन मदर इंडिया में उनके रोल को खास पहचान मिली। जीवन ने अपने पूरे करियर में खलनायिका से भरे किरदार निभाए और कई ऐसे किरदार निभाए जिनकी वजह से वह अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने फागुन, नया दौर और एक ही रास्ता में विविध किरदार निभाकर वाहवाही बटोरी।

जीवन के बेटे किरण कुमार ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए खलनायक और चरित्र भूमिकाओं पर विशेष ध्यान दिया। वैसे तो किरण कुमार ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक नायक की भूमिका से की थी, लेकिन बाद में वे एक चरित्र अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध हुए। किरण कुमार का असली नाम दीपक था लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनका नाम किरण कुमार हो गया।

किरण कुमार को फिल्म तेजाब में लोटिया पठान की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। इस फिल्म में उनके जिंदादिल किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. इसके अलावा किरण कुमार को प्यार किया तो डरना क्या और खुदा गवाह जैसी फिल्मों से भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *