करोड़ो की मालकिन होने के बाद भी सपना चौधरी आज भी अपने घर खुद लगाती है पोछा-झाड़ू फोटो हुई इंटरनेट पर वायरल।

सपना चौधरी के फैन सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके डांस के दीवाने देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए हैं. सपना जब भी अपने डांस का जलवा दिखाती हैं तो दर्शक भी उनके साथ गाने की धुन पर थिरकने लगते हैं. स्टेज पर सपना का डांस देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है. अब हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें सपना चौधरी देसी अंदाज में अपने घर में पोछा लगाती नजर आ रही हैं.
- सचिन तेंदुलकर से जल्द छीना जाएगा भारत रत्न?घर के बाहर विधायक कर रहे है प्रदर्शन जाने क्यों।
- तारा सिंह के बाद अब टाइगर 3 के सलमान खान पाकिस्तान में करेंगे तांडव, tiger-3 (2023) release date, cast, trailer here
- बधाई हो! चांद के बाद अब सूरज पर ISRO ने किया हिंदुस्तान का नाम रोशन, Aditya L1 की सफल लांचिंग…, चारो तरफ जश्न का माहौल….#AdityaL1Launch
- भारत और पाकिस्तान में से कौंन जीतेगा आज का मैच? क्लिक करके दे सही उत्तर….
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने घर में पोछा लगाती नजर आ रही हैं. पोछा लगाते समय उनके टीवी पर गाना बज रहा है. ये सपना का गाना है जो हाल ही में रिलीज हुआ है. ये गाना है ‘घुंघरू टूट जावेगा’. सपना चौधरी का बेटा बिस्तर पर है. वीडियो में उनके बेटे के पैर भी नजर आ रहे हैं.
हरियाणवी सपना चौधरी अपने ठेठ देसी अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सपना चौधरी जब हरियाणवी गानों पर अपने अंदाज में डांस करती हैं तो उनका डांस देख रहे दर्शक भी झूमने लगते हैं. वह स्टाइल और डांस से अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. लॉकडाउन के दौरान घर में पोछा लगाते हुए उनका वीडियो वायरल हो रहा है. उनका ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.
Sapna choudhary dance, Jale, Jale song, Jale sapna choudhary, Shiva Choudhary, shiva choudhary song, sapna choudhary all song, Sapna Choudhary New Song, Sapna choudhary songs, sapna choudhary ke gane, Sapna chaudhary song, sapna, haryanvi song 2023, new haryanvi songs haryanavi 2023, Haryanvi DJ Song, haryanvi songs haryanavi, haryanvi songs, new hr song, Haryanvi song, New Haryanvi Song, New Song 2023, Latest Haryanvi Song, new haryanvi song 2023, Latest, new, Haryanvi, song, 2023 sapna choudhary wikipedia, sapna choudhary balam alto, Sapna Choudhary Husband,