Uncategorized

करोड़ो की मालकिन होने के बाद भी सपना चौधरी आज भी अपने घर खुद लगाती है पोछा-झाड़ू फोटो हुई इंटरनेट पर वायरल।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सपना चौधरी के फैन सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके डांस के दीवाने देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए हैं. सपना जब भी अपने डांस का जलवा दिखाती हैं तो दर्शक भी उनके साथ गाने की धुन पर थिरकने लगते हैं. स्टेज पर सपना का डांस देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है. अब हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें सपना चौधरी देसी अंदाज में अपने घर में पोछा लगाती नजर आ रही हैं.

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने घर में पोछा लगाती नजर आ रही हैं. पोछा लगाते समय उनके टीवी पर गाना बज रहा है. ये सपना का गाना है जो हाल ही में रिलीज हुआ है. ये गाना है ‘घुंघरू टूट जावेगा’. सपना चौधरी का बेटा बिस्तर पर है. वीडियो में उनके बेटे के पैर भी नजर आ रहे हैं.

हरियाणवी सपना चौधरी अपने ठेठ देसी अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सपना चौधरी जब हरियाणवी गानों पर अपने अंदाज में डांस करती हैं तो उनका डांस देख रहे दर्शक भी झूमने लगते हैं. वह स्टाइल और डांस से अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. लॉकडाउन के दौरान घर में पोछा लगाते हुए उनका वीडियो वायरल हो रहा है. उनका ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.

Sapna choudhary dance, Jale, Jale song, Jale sapna choudhary, Shiva Choudhary, shiva choudhary song, sapna choudhary all song, Sapna Choudhary New Song, Sapna choudhary songs, sapna choudhary ke gane, Sapna chaudhary song, sapna, haryanvi song 2023, new haryanvi songs haryanavi 2023, Haryanvi DJ Song, haryanvi songs haryanavi, haryanvi songs, new hr song, Haryanvi song, New Haryanvi Song, New Song 2023, Latest Haryanvi Song, new haryanvi song 2023, Latest, new, Haryanvi, song, 2023 sapna choudhary wikipedia, sapna choudhary balam alto, Sapna Choudhary Husband,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button