
87 साल के हो चुके बॉलीवुड के ‘हीमेन’ धर्मेंद्र का एक बहुत बड़ा परिवार है। वह खुद दो पत्नियों के पति और छह बच्चों के पिता हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता देओल और विजेता देओल हैं। जबकि दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी की ईशा देओल और अहाना देओल हैं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र अब नाना और दादा भी बन चुके हैं। उनके सभी बच्चों की शादी हो चुकी है और वे भी अब बच्चे हैं। उनके कुछ बच्चे देश में हैं तो कुछ विदेश में।
धर्मेंद्र इन दिनों अपने पोते करण देओल की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। ससुर बनने जा रहे सनी देओल भी अपने बेटे की शादी को लेकर खूब लाइमलाइट लूट रहे हैं. इन सबके बीच लोगों के मन में ये सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या सनी के बेटे की शादी में उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी अपने बच्चों के साथ शामिल हैं? लोगों के मन में यह सवाल इसलिए आ रहा है क्योंकि जब से हेमा मालिनी धर्मेंद्र की जिंदगी में आईं, प्रकाश कौर और उनके बच्चों के साथ उनके रिश्ते बदल गए।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चे हेमा को दिल से स्वीकार नहीं कर पाए। ये बात खुद हेमा भी कई बार कह चुकी हैं। सनी और हेमा के बीच कभी कोई बातचीत नहीं हुई। आलम यह था कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली प्रकाश कौर के बच्चों से हमेशा दूर रहीं। बता दें कि धर्मेंद्र-हेमा की शादी को 43 साल हो चुके हैं। इस कपल की शादी 1980 में हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश कौर ने आज तक हेमा मालिनी देओल से अपने बच्चों से जुड़े किसी बड़े या छोटे पारिवारिक समारोह में शिरकत नहीं की. इतना ही नहीं प्रकाश कौर से लेकर सनी, बॉबी अजिता, विजेता भी कभी हेमा मालिनी के किसी पारिवारिक समारोह में शामिल नहीं हुए। भले ही परिवार दिखने में एक ही लगता हो, लेकिन जब भी परिवार में कोई फंक्शन होता है तो परिवार के निजी मसले साफ नजर आने लगते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि हेमा मालिनी खुद प्रकाश कौर से कभी नहीं मिलीं।
आपको याद दिला दें कि जब हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ईशा-अहाना की शादी हुई थी तब न तो बॉबी देओल और न ही सनी देओल शादी में शामिल हुए थे। जबकि दोनों अपनी दोनों बहनों से बेहद प्यार करते हैं। इसके बावजूद बॉबी-सनी ने अपनी मां प्रकाश की भावनाओं को समझकर शादी को नजरअंदाज कर दिया। हेमा मालिनी की दोनों बेटियों की शादी में उनके कजिन भाई अभय देओल ने भाई का फर्ज निभाया। फेरे से लेकर रिसेप्शन तक अभय देओल हर मौके पर हेमा मालिनी की बेटी के साथ नजर आए। इससे जुड़ी उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
अब देखना होगा कि सनी देओल अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी को अपने बेटे की शादी में इनवाइट करते हैं या नहीं। अगर सनी कॉल करती हैं तो देखना होगा कि हेमा मालिनी क्या रास्ता अपनाती हैं। वह अपने पोते को अपना नया जीवन शुरू करने का आशीर्वाद देती है या नहीं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि करण देओल की शादी 16-18 जून के बीच होने वाली है। वह अपनी गर्लफ्रेंड दृष्टि आचार्य से शादी करेंगे। करण-दृशा पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण-दृशा ने इसी साल दुबई में वैलेंटाइन डे मनाने के बाद 18 फरवरी को सगाई की थी. बाद में परिवार ने इसे निजी रखने का फैसला किया।