न्यूज़ नेशन टीवी के पत्रकार दीपक चौरसिया हमेशा ही अपनी बातों को टीवी के जरिए या फिर सोशल मीडिया के जरिए रखते ही रहते हैं वही वह अपनी बातों को कहने से बिल्कुल भी नहीं हिचकते हैं! ऐसे में कई बार दीपक चौरसिया के द्वारा कही गई अपनी बातों के चलते लोगों के द्वारा निशाने पर भी लिया जाता है लेकिन उनको इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है और वह अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं!
एक बार फिर से दीपक चौरसिया ने अपनी बातों को रखा है उन्होंने लिखा है कि तालिबानी नेता अनस हक्कानी सोमनाथ मंदिर को त बाह करने वाले बुतशिकन मुहम्मद गजनवी की महिमा गा रहा है। अपनी जहिलियत पर और कितना सीना चौड़ा करोगे आख़िर। हिंदू संस्कृति आज भी ज़िं दा है और सबको प्रेम, समन्वय का पाठ पढ़ा रही है, इस्लाम जैसे कुख्यात नहीं है। #Somnath
तालिबानी नेता अनस हक्कानी सोमनाथ मंदिर को तबाह करने वाले बुतशिकन मुहम्मद गजनवी की महिमा गा रहा है। अपनी जहिलियत पर और कितना सीना चौड़ा करोगे आख़िर। हिंदू संस्कृति आज भी ज़िंदा है और सबको प्रेम, समन्वय का पाठ पढ़ा रही है, इस्लाम जैसे कुख्यात नहीं है। #Somnath
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 6, 2021
लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया है कि दीपक चौरसिया की बातें कभी कभी कुछ लोगों को पसंद नहीं आती हैं जिसके चलते उनके लिए जमकर प्रतिक्रिया करते रहते हैं और यह कुछ विशेष समुदाय के ही लोग होते हैं और इस बार भी ऐसा ही कुछ हो रहा है! तो देखिए किस प्रकार से अब दीपक चौरसिया को निशाना बनाया जा रहा है!
@CPDelhi साहब@NewsNationTV के ऐंकर @DChaurasia2312 ने अपने इस ट्वीट में इस्लाम धर्म पर अति आपत्तिजनक टिप्पणी की जो जिस से न केवल मेरी बल्कि भारत 🇮🇳के १९ करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं
आप से उचित करवाई की दरखास्त है 🙏🏻
जय हिंद— Syed Athar Dehlavi सैयद अतहर देहलवी سید اطہر دہلوی (@maulanadehlavi) October 6, 2021
कभी मौका मिले तोअपने पूर्वजों के इतिहास को पढ़ो उन्होंने किस तरह अखंड भारत में दाखिल होकर यहां के देशवासियों को गुलाम बना लिया और उन्हें जानवरों की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया वैसे तुम लोगों के मुंह से मानवता की बात अच्छी नहीं लगती है
— Abu Ziya (@QuaisarJamal) October 6, 2021
जो धर्म,लोगों को जातियों में बांटकर छुआछूत की परंपरा को आज भी बरकरार रखा है,वो लोग भी प्रेम पर ज्ञान दे रहे हैं। दलित औरतों को स्तन ढकने तक की इजाजत नहीं,वो संस्कार सिखाएंगे। हद़ है।
अपने धर्म पे गर्व किजिए, जरुर किजिए, लेकिन किसी को नीचा दिखाकर नहीं।
मुझे फख्र है अपने दीन पर।
— Zaid 🇮🇳 زید ज़ैद (@Sayubzaid) October 6, 2021