अजब गजब

टीवी के सुपरहिट शो CID में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी का हुआ निधन, फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़……

Dayanand Shetty, who played the role of Daya in TV's superhit show CID, passed away, a mountain of sorrow broke down on the fans......

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

अभिनेता दयानंद ने अपनी जिंदगी के 15 साल सीआईडी को दिए ! इनका जबरदस्त अभिनय देखकर इन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम मिला था ! लंबे वक्त से सीआईडी का प्रसारण छोटे पर्दे पर नहीं हो रहा है ! इसी वजह से सीआईडी से जुड़े हुए कोई भी किरदार से इंडस्ट्री में नहीं नजर आए ! हाल ही में दया के अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई थी ! जिसके बाद अब उनकी दुखद खबर सामने आई है ! जिसमें कहा जा रहा है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे !

लगातार 15 सालों से सीआईडी में अपना शानदार अभिनय दिखाने वाले दयानंद शेट्टी को किसी भी पहचान की आवश्यकता नहीं है ! सीआईडी के इस बड़े कलाकार के अचानक से दुनिया छोड़ जाने पर इसके साथी कलाकार बेहद उदास और रोते हुए देखा जा रहा है ! हर कोई इस अभिनेता को याद करता हुआ नजर आ रहा है ! इन्हें इस शो के जरिए अच्छी खासी पहचान मिल चुकी थी ! बता दे कि शो में दया घरों का दरवाजा तोड़ने के लिए मशहूर थे ! हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि 18 अप्रैल अभिनेता ने अपनी अंतिम सांस ली !

नम आँखें लिए साथी कलाकार आए नजर

सोशल मीडिया पर इनके अंतिम समय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं ! जिनमें सीआईडी सीरियल के सभी ऑफिसर इनके आगे पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं ! हर कोई नाम आंखें लिए दया को निहारता हुआ नजर आ रहा है ! टीवी इंडस्ट्री के इस दमदार अभिनेता ने 18 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ! जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची हर कोई नहीं याद करता हुआ दिखाई दे रहा है ! नम आंखों से हर कोई दया को श्रद्धांजलि दे रहा है !

सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर सुनकर हैरान हो रहे हैं ! कि आखिर इतना हटा कटा व्यक्ति अचानक से दुनिया को कैसे छोड़ कर जा सकता है ! हर कोई उनके देहांत के पीछे की वजह जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहा है ! किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आखिर गया इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं ! हाल ही में निधन की तस्वीरें सामने आई ! जिनमें उनकी तस्वीर में देखा जा रहा है कि दया अस्पताल में हैं !

आइए जानते हैं क्या है दया के निधन की निधन के पीछे की पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर लगातार दया के निधन की खबरें आग की तरह फ़ैल रही है ! अचानक से सामने आई इन खबरों ने अभिनेता के फैन को हिला कर रख दिया ! लेकिन हम आप को इन तस्वीरों की सच्चाई बताने जा रहे है ! इन तस्वीरों को वायरल हो रही है , तस्वीरों के बारे में बता दे यह तस्वीरें बस एक धारावाहिक की है !

जो सीआईडी में ही दिखाया गया था ! इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार शेयर कर कहते नजर आ रहे हैं कि उनका निधन हो गया है ! लेकिन इस तस्वीर की पूरी सच्चाई यह है कि अस्पताल मैं दया अपने हेयर ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती हुए थे ! इसके अलावा इस दिग्गज अभिनेता को कुछ भी नहीं हुआ है ! वह पूरी तरह से ठीक है!

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button