हरियाणा को डांसर कोमल रंगीली लगाए ऐसे ठुमके सपना चौधरी भी हुई फैल।
Dancer Komal Rangili made Haryana dance in such a way that Sapna Chowdhary also spread.

आए दिन हरियाणा के मशहूर गाने किसी न किसी वजह से चर्चा में आते रहते हैं. वहीं हरियाणा के डांसर्स भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं और हर दिन उनका कोई न कोई नया हरियाणा डांस वीडियो वायरल हो जाता है. वैसे तो कुछ समय पहले तक लोग सपना चौधरी के दीवाने हुआ करते थे और उनके डांस वीडियो खूब देखा करते थे, लेकिन इन दिनों कई नए डांसर्स भी आ गए हैं.
ऐसे में चाहे गोरी नागौरी हो या रचना तिवारी, इन सभी हरियाणवी डांसर्स के वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं और इनकी अदाओं को देखने के लिए बेकाबू रहते हैं, इसी बीच अब हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली ने लोगों का दिल जीत लिया है. . उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भीड़ की चीख तब निकली जब नारंगी घाघरा चोली में कोमल रंगीली मंच पर ‘कयामत कयामत’ गाने पर थिरकने लगी। तालियां बजाकर जनता का उत्साह बढ़ाया गया। कोमल रंगीली की हर अदा पर मानो जनता मुग्ध हो गई थी। लोगों ने गाने का मजा कम लिया, ठुमके पर दिल लुटाने लगे। स्टेज शो पर डांस ऐसा होता है कि सपना चौधरी से लेकर रचना तिवारी तक फीके पड़ जाते हैं.