महेंद्र सिंह धोनी ने अगस्त 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और ऐसे में इसके बाद तो कई लोगों का यह भी मानना है कि आई पी एल 2023 महेंद्र सिंह धोनी का आखरी आईपीएल हो सकता है और जल्द धोनी सभी टूर्नामेंट से संयास ले सकते हैं. अब इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम कर चुके सुरेश रैना ने भी खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराने के बाद बातचीत में उनसे यहां तक कहा है कि वह ट्रॉफी जीतने के बाद एक और साल खेलना चाहते हैं.
सुरेश रैना ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि वह तो बोल रहे हैं कि मैं ट्रॉफी जीतकर 1 साल और खेलूंगा अब और जैसा कि बहुत से लोग देख सकते हैं कि मैच के बाद समारोह के अंत के बाद हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की पाठशाला यानी कि धोनी मास्टर क्लास होती ही रहती है.
सुरेश रैना ने एक बातचीत के दौरान की है बताया है कि आप देख सकते हैं कि बेहद सारे खिलाड़ी उनसे बहुत कुछ सीख रहे हैं लेकिन यह उनका फैसला है कि वह कैसा महसूस करते हैं कि उनका शरीर किस प्रकार का चल रहा है उसके आधार पर वह फैसला करने वाले हैं उनके साथ समय बिताने के आधार पर मुझे तो लगता है कि एक और साल उनको खेलना चाहिए.