देश की पॉपुलर IAS अधिकारी टीना डाबी बनी मां, बेटे को दिया जन्म, पिछले साल रचाई थी दूसरी शादी, देखें बच्चे की फोटो……
Country's popular IAS officer Tina Dabi became a mother, gave birth to a son, got married for the second time last year, see the photo of the child...

अभी हाल ही में 2015 की आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवाड़े के घर में खुशखबरी भाई सही शब्दों में कहें तो तीनों माता पिता बन चुके जयपुर के एक अस्पताल में तीनों ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है वही आपको बता देती ना को जुलाई 2022 कान के जैसलमेर का कलेक्टर भी बनाया गया था तो पिछले काफी समय से टीना पर चल रही थी जिसके बाद अब शुक्रवार के दिन देना जयपुर के अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दे दिया है.
2013 में की शादी।
बच्चे को जन्म देने के बाद टीना और प्रदीप के घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है दोनों को ही उनके जाने वाले भर भर कर बधाई दे रहे हैं. बता दे टीना डाबी पहले राजस्थान सरकार के वित्त (टैक्स) के संयुक्त सचिव के रूप में जयपुर में भी तैनात रह चुकी हैं। वही आपको बता दे साल 2015 में टीना ने प्रतिष्ठित सेवा की परीक्षा में टॉप करने के बाद उन्होंने पिछले साल अप्रैल के महीने में 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवाड़े के साथ शादी रचाई थी.
जयपुर के होटल में की शादी।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें टीना और प्रदीप ने जयपुर के 22 गोदाम स्थित पांच सितारा होटल में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था. प्रदीप एक बच्चे ने जन्म लिया है जिसके बाद दिल्ली मुंबई यूपी से साथ साथ कई राज्यों के मेहमानों ने चुना और प्रदीप को भर भर कर बधाई दे रहे है.