भारती सिंह का नाम आज घर-घर में जाना जाता है, वह टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। भारती ने अपनी कॉमेडी के दम पर सलमान खान से लेकर शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारों को हंसने पर मजबूर कर दिया. ‘द कपिल शर्मा शो’ में जो भी आया भारती ने कभी लल्ली बनकर, कभी बुआ बनकर तो कभी बच्चा यादव की पत्नी बनकर खूब हंसाया। भारती सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, उनका नाम लेने मात्र से ही सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
कई बार तो दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो जाती थी
आज के किसी भी शो को होस्ट करना हो या किसी भी शो में कॉमेडी करना हो, भारती लाखों की फीस लेती हैं। लेकिन भारती की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें अपने घर में मुश्किल से दो वक्त की रोटी मिल पाती थी। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद सभी बच्चों की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई थी. उसकी मां किसी तरह संघर्ष कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। बचपन में कठिन परिस्थितियों को देखकर भारती को अपनी कई खुशियों को दबाना पड़ा। लेकिन भारती ने खुद ही मुंबई आकर अपनी किस्मत बदल दी। कभी दो वक्त की रोटी के लिए तरसने वाली कॉमेडियन भारती सिंह आज आलीशान घर में रहती हैं।
भारती करोड़ों के घर में रहती हैं
अपना पूरा बचपन संघर्षों में बिताने वाली भारती सिंह आज एक आलीशान जिंदगी जीती हैं। मुंबई में उनका अपना आलीशान घर है। भारती का घर बेहद खूबसूरत है। उनके घर में अलग-अलग तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। भारती ने अपना पूरा घर एक इंटीरियर डिजाइनर से डिजाइन करवाया है। भारती ने पिछले साल ही नया घर लिया है जिसमें वह अपने पति और मां के साथ रहती हैं। इस घर में दीवारों का रंग भी खास है, वहीं डाइनिंग एरिया और सिटिंग एरिया एल शेप का है। भारती ने अपना घर बनवाने पर काफी ध्यान दिया है।
हर शो के इतने लाख रुपए लेती है
भारती सिंह को आज हर कोई जानता है। चाहे डांस हो, होस्टिंग हो या खतरे का सामना करना हो, भारती हर चीज में आगे रहती हैं। भारती सिंह एक अच्छी कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। उन्होंने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए में भाग लिया। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. स्टंट करने के साथ-साथ भारती ने अपनी कॉमेडी से भी सबको हंसाया। हाल ही में वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ डांस शो होस्ट करती नजर आईं। बता दें कि भारती एक शो में एक एपिसोड के 25 से 30 लाख रुपए लेती हैं। जबकि वह एक लाइव इवेंट के लिए 15 लाख चार्ज करती हैं। इसके अलावा भारती की सालाना कमाई करीब 8 करोड़ रुपए है।