बॉलीवुड के चहेते कपल करीना कपूर और सैफ अली खान को जब भी साथ देखा जाता है तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं। ऐसे में करीना कपूर हमेशा की तरह पोज देती हैं लेकिन सैफ को यह बिल्कुल पसंद नहीं है. हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा की पार्टी में पहुंचे थे जहां दोनों को देखते ही लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक करने लगे। ऐसे में जब पैपराजी ने सैफ अली खान से पोज देने को कहा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद सैफ अली खान ने गुस्से में कहा कि आप हमारे बेडरूम में फोटो खिंचवाने के लिए आ जाइए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में करीना कपूर खान और सैफ अली खान ब्लैक आउटफिट में हाथ में हाथ डाले चलते नजर आ रहे हैं, लेकिन जब पैपराजी ने उन्हें पोज देने को कहा तो सैफ कहने लगे, ‘एक काम करो, हमारे बेडरूम तक आ जाओ।’ यह सुनकर वहां मौजूद लोग समझ जाते हैं कि आज सैफ अली खान का मूड ठीक नहीं है, लेकिन जब सैफ यह कह रहे थे, उसी वक्त करीना पैपराजी को देखकर मुस्कुरा दी। बता दें कि एक तरफ जहां सैफ अली खान को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं है वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर पैपराजी को कभी भी ना नहीं कहती हैं।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर ने नौवें महीने तक काम किया और लगातार सुर्खियों में रहीं। करीना कपूर जहां सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, वहीं सैफ अली खान किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। करीना और सैफ के काम की बात करें तो आने वाले समय में सैफ अली खान फिल्म ‘आदि पुरुष’ में रावण के रोल में नजर आएंगे. पिछले साल ही फिल्म से सैफ अली खान का लुक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसने काफी बवाल मचाया था. वहीं, करीना कपूर आने वाले समय में ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में नजर आएंगी।