शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। आर्यन की पहले से ही बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं। आर्यन खान से जुड़ी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। इसी क्रम में आर्यन के एक और वीडियो ने बवाल मचा दिया है. गौरतलब है कि आर्यन खान की छवि लोगों के बीच एंग्री यंग मैन की बन चुकी है। जब भी आर्यन की तस्वीरें वायरल होती हैं तो लोग यही सवाल करते हैं कि आर्यन कभी हंसते क्यों नहीं हैं। अगर आपके मन में भी ये ख्याल आया है तो आज का वीडियो देखकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये थ्रोबैक वीडियो किसी मैच के दौरान का लग रहा है, जिसे देखने अनन्या पांडे और आर्यन पहुंचे हैं. दोनों साथ में बैठे हैं और वीडियो में आर्यन अनन्या से जमकर बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आर्यन का मूड काफी अच्छा दिख रहा है और उनके चेहरे पर स्माइल भी देखी जा सकती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के कई फनी रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आर्यन यहां काफी खुश नजर आ रहे हैं।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘क्या मैंने उसके चेहरे पर खुशी देखी?’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘अब कहां हैं वो लोग जो कहते हैं कि आर्यन अनन्या को इग्नोर करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहली बार हंसते हुए देखा।’ ऐसे में यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को कोईमोई के पेज से शेयर किया गया है।