अजब गजब

ब्रेकिंग न्यूज अब 500 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर?, जाने कैसे।

Breaking News Now gas cylinder will be available for Rs 500?, know how.

आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में हहाकार मच गया है। वहीं दूसरी ओर नेता पहले से ही जनता के बीच पहुंचकर कई वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की महिलाओं से बड़ा वादा किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना के खिलाफ नारी सम्मान योजना लाने जा रही है. इस संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है. हमने तय किया है कि महिलाओं को इस महंगाई में राहत दी जा सकती है। हम राज्य की महिलाओं को 500 रुपये का गैस सिलेंडर और 1500 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। इसके अलावा हम राज्य की महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

बता दें कि इससे पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. सरकार ने वादे के मुताबिक एक अप्रैल से इंदिरा रसोई योजना लागू की है, जिसके बाद प्रदेश में 500 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button