इतने लंबे किसिंग सीन को देख अच्छे अच्छे लोगों के हो जाएंगी आंखें बंद, देखें वीडियो…..

Bollywood’s top longest kissing scenes: राजा हिंदुस्तानी से लेकर मर्डर तक कई बॉलीवुड फिल्मों में लंबे किसिंग सीन दिखाए गए हैं। इस खास लिस्ट में हम उन फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं जिनमें बोल्ड और किसिंग सीन्स ने फैंस को कई मिनटों तक अपनी सीटों से बांधे रखा। एक किसिंग सीन तो इतना लंबा था कि दर्शक हैरान रह गए. ये किसिंग सीन करीब 4 मिनट तक चला. इस फिल्म के किसिंग सीन ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. यहां देखें बॉलीवुड के टॉप लॉन्गेस्ट किसिंग सीन्स की पूरी लिस्ट। Bollywood’s top longest kissing scenes
कर्मा
साल 1933 में हिमांशु राय और देविका रानी की फिल्म धर्मा में एक बेहद बोल्ड किसिंग सीन फिल्माया गया था. जो करीब 4 मिनट लंबा था. यह फिल्म इतिहास का पहला बोल्ड और सबसे जोशीला लंबा किसिंग सीन था।
जिंदगी दोबारा कभी नहीं मिलेगी
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के बीच करीब 3 मिनट लंबा पैशनेट किसिंग सीन भी फिल्माया गया था।

फितूर
बॉलीवुड फिल्म स्टार आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म में दोनों सितारों के बीच एक बेहद भावुक किसिंग सीन फिल्माया गया था. जो करीब 1 मिनट लंबा था.
राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी में भी एक काफी लंबा पैशनेट किसिंग सीन फिल्माया गया था. ये किसिंग सीन एक मिनट से ज्यादा समय तक चला.
धूम 2
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म धूम 2 में भी एक काफी लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था. यह किसिंग सीन करीब 1 मिनट तक चला था.
मर्डर
बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर में भी काफी लंबा किसिंग सीन था। ये बॉलीवुड के इतिहास के सबसे लंबे किसिंग सीन की लिस्ट में शामिल है.
दयावान
माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म दयावान में भी एक काफी लंबा किसिंग सीन था। इस किसिंग सीन ने उस वक्त खूब चर्चा बटोरी थी.
Also Read
- Ullu Original : Antique Web Series Part-1 रिलीज का तारीख का हुआ खुलासा, यहां देखें वेब सीरीज कब और कहां होगी रीलीज…..
- Free Jio 5G Plan : 2023 में जियो यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, Jio ने 365 दिनों के लिए शुरू किया ये प्लान…
- महेंद्र सिंह धोनी की मृतक गर्लफ्रैंड की खुबसूरती और हॉटनेस के सामने ऐश्वर्या राय भी है फेल, फोटो देखकर आप भी कहोगे…
- श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने महज 25 साल की छोटी सी उम्र में 4 मर्दों के साथ बना चुकी है संबंध, एक तो जाह्नवी के पापा के उम्र का…..
- एक साथ 7 हजार से अधिक बहनों ने खान सर को बांधी राखी इतना प्यार देखकर भावुक हुए खान सर बोले हिंदु….