बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर अलका याग्निक की बेटी लगती है इंद्र की परियों से भी ज्यादा खूबसूरत, हॉटनेस और फिटनेस के मामले में कैटरीना भी फेल…..

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर अलका याग्निक 52 साल की हो चुकी हैं ! फिल्म तेजाब के सबसे मशहूर और हिट गाने एक ,दो ,तीन से पॉपुलर हुए अलका याग्निक को आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है ! हाल ही में अलका याग्निक की बेटी सायशा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई ! जिसके बाद से सायशा चर्चा का विषय बनी हुई है !
27 साल की सायशा सायशा काफी खूबसूरत है ! बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अमित देसाई से उन्होंने सगाई की है ! सायशा का अपने बॉयफ्रेंड अमित देसाई से पहले भी कई और लड़कों के साथ नाम जुड़ चुका है ! जिनके साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी ! अलका याग्निक की बेटी सायशा खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइंस को मात देती हैं !
जानिए अलका याग्निक की खूबसूरत बेटी क्या काम करती हैं
बॉलीवुड फेमस सिंगर अलका याग्निक की बेटी अंधेरी के Boveda Bristro की को ऑनर है ! उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ मार्केटिंग से एमबीए किया है ! कई होटल मैनेजमेंट कंपनियों से सायशा का नाम जुड़ा हुआ है ! इतना ही नहीं ग्लैमरस की दुनिया में भी सायशा काफी जानी जाती हैं ! लेकिन उन्होंने कभी भी अपना कैरियर बॉलीवुड की दुनिया में नहीं बनाना चाहा है !
लाइमलाइट से रहती हैं सायशा दूर
बता दें कि अलका याग्निक की बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में कोई खासी दिलचस्पी नहीं है ! इसके बावजूद भी उन्होंने फ़िल्मी स्कूल में एडमिशन लिया था ! लेकिन जल्द ही उन्हें अपनी इस गलती के बारे में एहसास हो गया था ! उन्हें पता लग गया था की उनका करियर इस फिल्ड में नहीं बन सकता है !
उन्होंने माँ की तरह सिंगिंग में ट्रेनिंग ली थी ! लेकिन महज एक दिन के बाद उन्हें इसे भी छोड़ दिया था ! अपनी माँ की सलाह पर अम्ल करते हुए सायशा ने अपना मनपसंद करियर की और मोड़ लिया ! अब वह मुंबई में होटल मैनजमेंट के साथ जुडी हुई है !
अलका याग्निक की शादीशुदा जिंदगी से जुडी कुछ बातें
1989 में अलका याग्निक ने शिलांग के बिजनेस मैन नीरज कपूर से शादी की थी ! आपको बता दें कि अलका याग्निक पिछले 25 साल से अपने हस्बैंड नीरज कपूर से अलग रह रही हैं ! लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दोनों के बीच ना कोई लड़ाई झगड़ा और ना ही दोनों की शादी टूटी है ! लेकिन फिर भी दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया ! इस फैसले के पीछे भी एक कहानी छिपी हुई है ! एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस शादी के पीछे की कुछ खास बातें अलका याग्निक ने साझा की !
उन्होंने बताया कि अलका याग्निक और उनके पति दोनों ही अलग-अलग फिल्ड से हैं ! इसलिए दोनों ने अलग-अलग रहकर अपने काम पर फोकस करने का निश्चय किया ! अलग रहने के बावजूद भी दोनों के बीच आज तक रिलेशनशिप कायम है ! बता दे कि दोनों की एक ही बेटी है जिसका नाम सायशा है जो अपनी मां अलका याग्निक के साथ रहती हैं !