बॉलीवुड की मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने पत्नी मृदुला संग गांव में बेहद सादगी से मनाई शादी की सालगिरह, चूल्हे पर बना भोजन…..
Bollywood's famous actor Pankaj Tripathi celebrated marriage anniversary with wife Mridula very simply in the village, food cooked on the stove.....

पंकज त्रिपाठी ने पत्नी मृदुला संग गांव में बेहद सादगी से मनाई शादी की सालगिरह: पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके हैं ! इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से उसमें जान फुक दी ! पंकज त्रिपाठी को सिंपल और सादगी भरी लाइफ जीना ज्यादा पसंद है ! इन्हें हमेशा सिंपल लुक में ही देखा जाता है ! बेहद शांत और सरल स्वभाव के पंकज त्रिपाठी लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं ! यह एक्टर बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभीनेताओं की लिस्ट में शामिल आते हैं जिन्होंने अपने अभिनय से यह मुकाम हासिल हुआ है !
इतना नाम और शोहरत पा लेने के बाद भी एक्टर काफी सादगी भरा जीवन बिताना पसंद करते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला की शादी की सालगिरह मनाते हुए गांव की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं ! जिन्हें देख आपको यकीन हो जाएगा कि पंकज त्रिपाठी कितने सादगी भरे इंसान हैं !इन्होंने अपनी शादी की सालगिरह गांव में चूल्हे पर खाना बना मनाई मनाई !
इस कपल की सादगी ने जीता लोगो का दिल
सोशल मीडिया पर एक्टर की काफी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है !लेकिन फिर भी यह कभी अपनी पर्सनल जिंदगी को ओपन नहीं करते ! लेकिन इनकी और उनके परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं ! अक्सर इन्हें गांव का देसी अंदाज अपनाते हुए ही देखा जाता है ! जब भी एक्टर अपने काम से फ्री हो गांव जाते हैं तो वह अपने गांव के माहौल में ही ढल जाते हैं ! इस कपल ने चूल्हे पर खाना बना मनाई अपनी शादी की सालगिरह ! सोशल मीडिया पर एक्टर की और उनकी पत्नी मृदुला की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं !
इन तस्वीरों में कपल को चूल्हे पर पतीला पर खाना बनाते हुए देखा जा रहा है ! बात करें वायरल हो रही है इन तस्वीरों में एक्टर के लुक की तो इन तस्वीरों में एक्टर ने क्रीम कलर का धोती कुर्ता पहना हुआ है ! और सर पर लाल रंग का गमछा बांध पूरा देसी लुक किया हुआ है ! वहीं उनकी पत्नी पूरे भारतीय परिधान में नजर आई हरे रंग की साड़ी पहने सर पर पल्लू रख खाना बनाती दिखी !
पंकज त्रिपाठी ने पत्नी मृदुला संग गांव में बेहद सादगी से मनाई शादी की सालगिरह
एक्टर पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला बेहद खूबसूरत लग रही थी ! दोनों ही काफी सिंपल और खूबसूरत लुक में नजर आए! बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां लोग अपनी बर्थडे पार्टी और एनिवर्सरी पार्टी को काफी चकाचौंध से भरी पार्टियों में तब्दील कर देते हैं ! वही इस एक्टर को अपने निजी जीवन से जुड़े इन खास पलों को खास तरीके से मनाया !सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का यह सिंपल और सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है ! दोनों पति-पत्नी ने अपने शादी की सालगिरह के मौके पर पूजा अर्चना की और पारंपारिक तरीके से चूल्हे पर खाना बना !
भगवान जी को भोग लगा प्रसाद खाया ! पंकज त्रिपाठी इतने बड़े बॉलीवुड स्टार होने के बावजूद भी अपनी संस्कृति से बखूबी जुड़े हुए हैं ! इस तरह के स्टार हमारी युवा पीढ़ी के लिए काफी प्रेरणादायक होते हैं ! इतनी सफलता हासिल करने के बावजूद भी यह तो अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं ! बता दें कि पंकज त्रिपाठी और मृदुला की शादी 2004 में 16 जनवरी को हुई थी ! जो इस साल 2023 में इनकी शादी को 19 साल पूरे हो गए हैं ! इन तस्वीरों में आज भी इनके बीच का प्यार और बॉन्डिंग साफ नजर आता है ! इनकी प्यार भरी तस्वीरें देखकर लगता है कि जैसे इनकी कल ही शादी हुई है !सोशल मीडिया यूजर्स भी पंकज त्रिपाठी की इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं !