बॉलीवुड की बड़ी हिरोहीन ने वेश्यावृत्ति करके कमाए थे करोड़ो रु?खुद किया था ये बड़ा खुलासा

‘आपकी नजरों ने समझा…प्यार के काबिल मुझे’ और ‘धीरे धीरे चल चांद गगन में’ गाने से लोगों को अपनी मनमोहक मुस्कान से दीवाना बनाने वाली माला सिन्हा ने 40 साल तक बॉलीवुड पर राज किया है। इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। कहा जाता है कि 60 से 80 के दशक में उनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल था। जहां उनकी एक्टिंग को देखकर दर्शक खुशी से झूम उठते थे. उनकी खूबसूरती को देख हर कोई उन पर अपना दिल हार बैठता था.
- जाने, काजू के दूध के फायदे, कैसे बनाये काजू का दूध | Know the benefits of cashew milk, how to make cashew milk
- 55 साल की माधुरी दीक्षित पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, वायरल हुई वीडियो…
- सबसे बेस्ट होती है इन राशियों की जोड़ियां, हमेशा करते है एक दूसरे का समर्थन…
- फिर से देखनी पड़ेगी Gadar 2, निर्देशक अनिल शर्मा का प्लान, ये चीजे होगी चीज…
- साउथ की एक्ट्रेस बदल चुकी हैं अपना धर्म, कोई बनी मुस्लिम, तो कोई क्रिश्चियन… देखे लिस्ट
इसके उलट उन्हें असल जिंदगी में बॉलीवुड की सबसे कंजूस एक्ट्रेस माना जाता था. कहा जाता है कि उनकी कंजूसी ऐसी थी कि उनके घर पर आयकर विभाग ने छापा तक मारा था। इस दौरान माला ने अपने पैसे बचाने के लिए मीडिया और कोर्ट के सामने कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, यह वाकया साल 1978 का है। जब माला सिन्हा सफलता के शिखर पर थीं। इस दौरान उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया था जिसने उनकी सुख-शांति को हिलाकर रख दिया था। मामला इनकम टैक्स से जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 1978 में माला सिन्हा के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. छापेमारी में उसके बाथरूम से 12 लाख के बंडल बरामद हुए. उन दिनों 12 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी।
वेश्यावृत्ति से पैसा कमाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला इतना बड़ा था कि कोर्ट तक पहुंच गया. माला सिन्हा यह सोचकर इतनी परेशान हो गईं कि कहीं उनकी कमाई जब्त न हो जाए। इसलिए वकील और अपने पिता अल्बर्ट सिन्हा के कहने पर उसने कोर्ट में कबूल किया कि उसने यह पैसा वेश्यावृत्ति से कमाया था. माला का बयान सामने आने के बाद सभी हैरान रह गए। लोग उन्हें बहुत बुरा भला कहने लगे। इससे उनकी छवि भी खराब हुई। बाद में माला खुद भी काफी टूट गई थी।