बॉलीवुड

बॉलीवुड के भाईजान पिता ‘सलीम खान’ के लिए चूल्हे पर खाना बनाते आए नजर , देखें खूबसूरत तस्वीरें

Bollywood's Bhaijaan father was seen cooking on the stove for 'Salim Khan', see beautiful pictures

बॉलीवुड के दबंग भाईजान अपनी दरियादिली के लिए बेहद जाने जाते हैं ! सलमान खान के लिए यह भी कहा जाता है कि वह हर एक न्यू एक्टर और एक्ट्रेस की काफी मदद करते हैं ! अपने प्रोडक्शन हाउस से उनके लिए बॉलीवुड में रास्ता बनाते हैं ! बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लाखों चाहने वाले हैं ! जो उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं ! अक्सर सलमान अपने काम के साथ-साथ जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहते हैं ! कभी अपने लव रिलेशनशिप को लेकर तो कभी अपने परिवार की वजह से !

हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के कुछ दिल जीत लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं ! इन तस्वीरों में सलमान खान अपने फार्महाउस में खाना पकाते हुए नजर आ रहे हैं ! बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान का यह फॉर्म हाउस बेहद ही खूबसूरत है ! अक्सर खान परिवार इस फार्महाउस में अपने शानदार पल एक साथ बिताने के लिए आते हैं ! जब भी इन्हें फ्री टाइम मिलता है तो यह पूरा परिवार अपने फॉर्म हाउस पर क्वालिटी टाइम एक दूसरे के साथ बिताते हैं !

सलमान खान दिखे चूल्हे पर खाना पकाते

हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान के इस फार्महाउस की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं ! इन तस्वीरों में सलमान खान अपने पिता के लिए खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं ! जो हर किसी का दिल जीत रही है ! बात करें इस फार्महाउस के एंट्रेस की गेट तो इस पर सलीम खान की बेटी अर्पिता का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है ! गेट का लुक बढ़ाने के लिए आसपास काफी हरियाली और पेड़ पौधे लगाए गए ! जो इसे बेहद खूबसूरत लुक देता है !

सलमान खान जहां पर अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं ! इस फार्महाउस में बहुत सी मॉडर्न व्यवस्थाएं की गई हैं ! जैसा कि यहां पर जिम है ! जहां सलमान खान अक्सरअपने गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ वकआउट करते नजर आते हैं ! इतना ही नहीं फार्महाउस में घुड़सवारी का भी पूरा इंतजाम किया हुआ है ! जिसका अक्सर खान परिवार लुफ्त उठा हुआ नजर आता है ! लॉकडाउन के दौरान जैकलिन को लेकर भी कुछ खबरें सामने आई थी ! जिसमें कहा जा रहा था कि जैकलिन और सलमान खान ने इसी फार्महाउस में लोक डाउन के दौरान काफी समय एक साथ बिताया था !

देखे खान परिवार के फार्म हाउस की खूबसूरत तस्वीरें

सलमान खान परिवार का यह फार्महाउस खेती खेती भी की जाती है ! यहां मौजूद सभी घोड़ों के लिए पर्याप्त मात्रा पर खाना उपलब्ध है ! और खान परिवार हरियाली में रहना पसंद करता है ! खान परिवार के इस फार्महाउस का नजारा बेहद ही खूबसूरत है ! कई एकड़ जमीन पर फैला हुआ यह फॉर्म हाउस देखने लायक है ! यहां पर जरूरत की सारी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं !

शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल शांति से बिताने के लिए खान परिवार सलमान खान अपने पिता सलीम खान और बाकी परिवार सदस्यों के साथ इस फॉर्म हाउस में अक्सर आते जाते रहते हैं ! सोशल मीडिया पर अब इस फार्महाउस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है ! जो हर यूजर को काफी पसंद आ रही है ! इतनी सादगी भरा जीवन जीते देखकर सलमान खान के फैन उनकी काफी तारीफें भी कर रहे हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button