बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का अपना भाई जी रहा है भुखमरी की जिंदगी , इस कारण से नहीं की कोई मदद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन काफी समय से इस इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं ! बच्चन परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना परिवार है ! इतना ही नहीं बॉलीवुड की अमीर फैमिली में से एक नाम बच्चन परिवार का भी आता है ! पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन को जाना जाता है ! उनके अभिनय और उनकी पर्सनैलिटी की वजह से उन्हें हर कोई जानता है !
जहां अमिताभ बच्चन इतने फेमस और सब के खास है ! उतने ही उनका भाई गरीबी और भुखमरी की जिंदगी जीने के लिए मोहताज है ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए अमिताभ बच्चन के भाई उस भाई के बारे में बताने जा रहे हैं ! जो भुखमरी की जिंदगी जीने के मजबूर हैं ! दरअसल हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के मौसी के बेटे अनूप रामचंद्र की ! आज अमिताभ बच्चन के यह भाई रोटी के लिए भी मोहताज हैं!
अभिनेता भाई होने के बावजूद तंगी में जी रहे हैं अनूप रामचंद्र
बॉलीवुड के इस महानायक ने अपने करियर में 180 से भी ज्यादा फिल्में की हैं ! बात करें अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत की तो उन्होंने साल 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से की थी ! इसी के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शहंशाह की तरह राज करने लगे ! आज उनकी फैमिली बॉलीवुड की अमीर परिवारों में से एक मानी जाती है !
अमिताभ बच्चन अपनी फ़िल्मी और निजी जिंदगी के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं ! हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके भाई की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं ! जिनमें उनकी हालात देखकर किसी को तरस आ रहा है ! ऐसे में उनकी सगी मौसी के अंदर गरीबी में जीने को मजबूर हैं !
जाने किस वजह से नहीं शामिल हुए अभिषेक बच्चन की शादी में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनूप के पास दो टाइम की रोटी खाने का भी पैसा नहीं है ! और दोनों परिवारों के बीच में ज्यादा मेल मिलाप भी नहीं है ! रिपोर्ट के अनुसार अनुसार बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन और उनके भाई अनूप रामचंद्र के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद बने हुए हैं ! और यह मतभेद इतने बढ़ चुके हैं ! कि इसी की वजह से अनूप अभिषेक बच्चन की शादी में शामिल नहीं हुए थे ! अनूप की शादी में शामिल ना होने की वजह एक पैसों का अभाव भी बताया जा रहा है !
क्यों आई दोनों भाइयों के बीच में दूरी
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अनूप रामचंद्र के बीच में अब पहले जैसा प्यार और बातचीत नहीं है !दोनों के बीच में मतभेद की दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि वह आज और भी ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं !दरअसल दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर वाद विवाद चल रहा है! अनूप ने कहा था कि पुश्तैनी घर को लेकर विवाद है !हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस बात पर इनकार किया है !
रिपोर्ट के अनुसार अनूप से शादी में अभिषेक बच्चन की शादी में शामिल ना होने की वजह पूछने पर ! उन्होंने बताया कि पैसों की अभाव की वजह से वह शादी में नहीं आ सके ! फिलहाल दोनों भाइयों के बीच में क्या बातचीत है यह तो वही जानते हैं ! लेकिन इतना तो जाहिर है कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा है !