बॉलीवुड

गाँव के अपने फार्महाउस में बॉलीवुड हीरो धर्मेंद्र गाय और उसके बछड़े के साथ बिता रहे है साधारण जीवन,खूबसूरत फोटो हुई वायरल।

Bollywood hero Dharmendra is spending a simple life with a cow and its calf in his village farmhouse, beautiful photo went viral.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं ! दरअसल अभिनेता मुंबई के शोर भरे माहौल को छोड़कर अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं ! कई बार टीवी शो और इंटरव्यू के दौरान भी धर्मेंद्र को यह बातें कहते हुए सुना गया है कि उन्हें अपने लोनावाला फार्महाउस में काफी सुकून मिलता है ! वहां जाकर वह काफी खुश हो जाते हैं !

इतना ही नहीं धर्मेंद्र के अब वहां पर कई दोस्त भी बन चुके हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल में धर्मेंद्र की सादगी भरी और उनके फार्महाउस की कुछ खास तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं ! जो आपका भी दिल जीत लेंगे ! बता दें कि हेमा मालिनी भी कई बार इस फार्महाउस को लेकर बातें कर चुकी हैं उन्होंने कई बार कहा है कि जब उन्हें कभी खून की तलाश होती है तो वह फार्महाउस चली जाती हैं

बुढ़ापे में लिया गाय और बकरियों के बच्चों का सहारा

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्महाउस में रह रहे हैं ! हरा भरा परिवार होने के बावजूद भी धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में रहना पसंद करते हैं ! दरअसल उन्हें मुंबई का शोर भरा माहौल पसंद नहीं आता ! जिसकी वजह से वह सुकून की तलाश करते हुए अपने फार्महाउस आ जाते हैं ! यहां आकर उन्हें गायें और बकरियों के बच्चों के साथ समय बिताते हुए देखने को मिलता है ! करोड़ों से भी ज्यादा की जायदाद के मालिक धर्मेंद्र फार्म हाउस में बेहद सिंपल लाइफ जी रहे हैं !

कुछ लोगों ने इस तरह से देखकर सवाल भी करते हैं कि आखिर उन्हें इस तरह जीने की क्या जरूरत है ! और वहीं कुछ लोग उनके इस सादे जीवन की काफी तारीफें करते हैं ! धर्मेंद्र ने बताया कि भले ही यह जानवर बेजुबान है लेकिन उनकी सारी बातों को समझते हैं ! और धर्मेंद्र भी इन जानवरों की सारी जरूरतों का बखूबी ख्याल रखते हैं ! अपने कई एकड़ फैले हुए इस फार्म हाउस में धर्मेंद्र काफी खुश नजर आते हैं !

सुकून की तलाश में आते है धर्मेंद्र

उन्हें अपने फॉर्म हाउस के जानवरों के साथ काफी लगाव हो चुका है ! जिसकी वजह से उनकी तरफ खींचे चले आते हैं! इतना ही नहीं धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं ! धर्मेंद्र का फार्महाउस में इस तरह से सादा जीवन बिताना लोगों को काफी पसंद आ रहा है ! लोग दिल खोल कर इस अभिनेता की तारीफें करते थक नहीं रहे !

बता दें कि धर्मेंद्र के बच्चे कई बार आकर अक्सर उनसे मुलाकात करते हैं ! और उनका हालचाल पूछते रहते हैं ! धर्मेंद्र के साथ इस फार्महाउस में उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी रह रही हैं ! कुछ लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र ने अपने बुढ़ापे में जीवन बिताने के लिए बहुत अच्छी जगह ढूंढ ली है ! जहां उन्हें शांति और सुकून मिलता है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button