बॉलीवुड के कॉमडी एक्टर संजय मिश्रा है करोड़पति फिर रहते है परिवार संग एकदम साधारण,परिवार के साथ फोटो हुई वायरल।

बॉलीवुड में कॉमेडियन रोल करने वाले संजय मिश्रा ने इस इंडस्ट्री के हर प्लेटफार्म पर खूब नाम कमाया है ! चाहे बात टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री इन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई है ! अक्सर इन्हे फिल्मो में स्पोर्टिंग रोल करते हुए देखा गया है ! यह बेहतरीन एक्टर अपने दमदार अभिनय से छोटे से छोटे किरदार में भी कमाल की जान डालते हैं !
इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में 150 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है ! एक्टर हर तरह के किरदार का रोल निभाने में काफी माहिर हैं! संजय मिश्रा को कई फिल्मो में गंभीर किरदार निभाते हुए भी देखा गया है ! एक्टर का जन्म 6 अक्टुबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था !
जाने संजय मिश्रा के परिवार के बारे में
बता दें एक्टर के पिता शंभू नाथ मिश्रा पेशे से जर्नलिस्ट थे ! जिसकी वजह से इनकी फैमिली वाराणसी में शिफ्ट हो गई थी !इन्होंने वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय ‘बीएचयू कैंपस’ से अपनी शिक्षा प्राप्त की ! इसके बाद एक्टर ने बैचलर डिग्री 1989 में पूरी करने के बाद 1 9991 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग कोर्स किया !
करोड़ो का मालिक जीता है सादगी भरा जीवन
इसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत में कदम रखा ! बॉलीवुड की दुनिया में आने के बाद संजय मिश्रा ने अच्छी खासी दौलत बना ली है ! लेकिन फिर भी वह आज बहुत ही ज्यादा सादगी भरा जीवन और जमीन से जुड़ा हुआ जीवन बिता रहे हैं ! संजय मिश्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी !
जहां से इन्हें काफी सफलता प्राप्त हुई और इसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर भी आए ! इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में ,दिल से ,बंटी और बबली , अपना सपना मनी मनी , फस गए रे ओबामा जैसी कई फिल्मों में काम किया है ! हाल ही में इन्हे नई फिल्म ‘वध’ में इन्हें अहम किरदार निभाते हुए देखा गया !