द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल, ऐसा हुस्न की स्वर्ग की अप्सरा भी शर्माए……
Bollywood beauties also failed in front of the beauty of The Great Khali's wife, such a beauty that even the celestial nymphs would be shy......

WWE के पूर्व रेसलर ‘द ग्रेट खली’ गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए। ‘द ग्रेट खली’ ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने WWE में अंडरटेकर, जॉन सीना, केन जैसे कई फाइटर्स को मात दी है। खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है और वह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में ‘वर्ल्ड हैवीवेट’ खिताब जीतने वाले भारत के पहले फाइटर हैं। खली के बारे में ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो आइए जानते हैं खली की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
1. ‘द ग्रेट खली’ की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है, जो जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. दोनों की शादी 2002 में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमिंदर कौर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। दोनों की हाइट में अंतर होने के बावजूद खली और उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। शादी के कुछ सालों बाद खली ने रेसलिंग में कदम रखा जिसके बाद सभी जानने लगे।
2. दोनों की शादी 2002 में हुई थी और 12 साल बाद यानी फरवरी 2014 में इनकी बेटी का जन्म हुआ। खली और हरमिंदर की बेटी का नाम अवलीन राणा है, जो अब 8 साल की हो चुकी है। हरमिंदर कौर राणा के मुताबिक, वह अपनी बेटी को अपने पति की तरह पहलवान बनाना चाहती हैं। खली कई बार इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
3. द ग्रेट खली के एक इंटरव्यू के मुताबिक वह काफी रोमांटिक हैं और घर में अपनी पत्नी को सरप्राइज देते हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपनी पत्नी के लिए एक पार्टी भी प्लान करते हैं। जब फिल्में दिखाई जाती हैं तो उनका कहना है कि वह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचते हैं ताकि उनके परिवार को कोई परेशानी न हो। क्योंकि लोग जबरदस्ती उनकी फोटो खींचने लगते हैं।
View this post on Instagram
4. खली के विशाल शरीर के कारण उनकी डाइट का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है और कोई सोच भी नहीं सकता कि खली इतना ज्यादा खाने पर खर्च कर रहे हैं. खली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह रोजाना 5 किलो चिकन खाते हैं। इसके अलावा उनकी डाइट में 55 अंडे और 10 लीटर दूध भी शामिल है। चीट डे पर वे कम से कम 60-70 भटूरे खा सकते हैं। उन्हें चिकन करी और एग करी खाना बहुत पसंद है और बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनाते हैं।
View this post on Instagram
5. खली की हाइट 7 फीट 1 इंच है और उनका वजन 150-160 किलो के बीच बताया जाता है। उनके पैरों में 20 नंबर का जूता पहना हुआ है। किसी के शरीर के हाथ का पंजा इतना बड़ा होता है कि सामान्य व्यक्ति के दोनों हाथ भी एक हाथ के बराबर नहीं होते। खली के पास जॉबर्स हैं जो कपड़े और जूतों के लिए अलग-अलग ऑर्डर देते हैं।