फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करने के बाद जब धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया तो वह यहां भी पूरी तरह छा गए। इन दिनों ‘आश्रम’ वेब सीरीज की वजह से चर्चा में चल रहे बॉबी देओल की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है। बॉबी देओल ने 1996 में तान्या से शादी की और एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले बॉबी को एक बॉलीवुड अभिनेत्री से प्यार हो गया था, लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसकी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल को बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी से प्यार हो गया था. नीलम और बॉबी देओल एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलम और बॉबी एक-दूसरे को कई सालों तक डेट करते रहे. लेकिन धर्मेंद्र को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था और वह नहीं चाहते थे कि नीलम उनके परिवार की बहू बने। धर्मेंद्र के दखल की वजह से ही नीलम और बॉबी अलग हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल से ब्रेकअप के बाद नीलम ने तय कर लिया था कि वह देओल परिवार के किसी भी सदस्य के साथ काम नहीं करेंगी. हालांकि बाद में नीलम ने इन बातों को दरकिनार कर सनी देओल के साथ काम किया। नीलम ने अभिनेता समीर सोनी से साल 2011 में शादी की थी। आज बॉबी और नीलम दोनों अपने पार्टनर के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।