हिंदी के मशहूर कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन के बड़े बेटे अमिताभ बच्चन को पूरी दुनिया जानती है। एक्टिंग के क्षेत्र में बिग बी का बड़ा नाम है। उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन कौन हैं और क्या करते हैं? वैसे उनके बारे में कुछ भी जान पाना भी मुश्किल है, क्योंकि वह लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं.
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ से 5 साल छोटे उनके छोटे भाई अजिताभ ने ही उन्हें बॉलीवुड की राह दिखाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की और फिर दोनों कोलकाता चले गए, जहां दोनों साथ काम कर रहे थे, लेकिन अमिताभ का मन फिल्मों की ओर था, वे अभिनेता बनना चाहते थे, तब उनके भाई अजिताभ ने उन्हें तस्वीरें भेजनी शुरू कीं. निर्माताओं को अमिताभ, लेकिन शुरुआती दौर में तस्वीरें खारिज होती रहीं, लेकिन आखिरकार अमिताभ की एक तस्वीर चुनी गई।
जैसे ही अमिताभ की तस्वीर चुनी गई, उन्हें उनकी पहली फिल्म ऑफर की गई और फिर उनका फिल्मी करियर शुरू हो गया। कुल मिलाकर अमिताभ ने हीरो बनने का सपना जरूर देखा था, लेकिन उनके भाई अजिताभ ने इसे पूरा किया। अमिताभ फिल्म में काम करने के लिए मुंबई आ गए, लेकिन अजिताभ कोलकाता में काम करते रहे, लेकिन जब अमिताभ एक प्रसिद्ध अभिनेता बन गए, तो अजिताभ भी मुंबई आ गए और अमिताभ के सभी काम देखने लगे, अगर कोई अमिताभ से मिलना चाहता है। या फिर बात करनी भी हो तो पहले अजिताभ से संपर्क करना पड़ता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजिताभ ने मुंबई में अमिताभ के मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था.
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्मों में सक्रिय होने के बावजूद जब अमिताभ बच्चन ने राजनीति में प्रवेश किया तो अजिताभ देश छोड़कर लंदन चले गए, जहां उन्होंने बिजनेस शुरू किया। कहा तो यह भी जाता है कि अमिताभ का पैसा अजिताभ के बिजनेस में लगा था। उस समय लाखों करोड़ का बिजनेस करने वाले अजिताभ वहां काफी मशहूर हो गए थे और उनकी पत्नी रमौला भी इस बिजनेस में उनका साथ देती थीं। कहा जाता है कि बोफोर्स घोटाले में अमिताभ बच्चन का नाम आने पर इन दोनों भाइयों के बीच अनबन हो गई थी और इससे अजिताभ का बिजनेस प्रभावित हुआ था, उन्हें लंदन से बेल्जियम जाना पड़ा था, हालांकि बाद में इस मामले में अमिताभ और अजिताभ को क्लीन चिट दे दी गई थी दोनों के लिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार खुद अजिताभ ने बताया था कि भाई अमिताभ से उनकी दूरियां तब बढ़ने लगीं जब अमिताभ की जिंदगी में राजनीति से जुड़े कुछ दोस्त आ गए. बाद में जब अमिताभ ने अपनी कंपनी खोली तो उसमें अजिताभ को भी पार्टनर के तौर पर रखा गया, लेकिन ये कंपनी चल नहीं पाई और डूब गई. दोनों भाइयों के बीच इस विवाद की एक बड़ी वजह यह भी थी। दोनों भाइयों के बीच और भी दूरियां बढ़ गई थीं। कहा जाता है कि दोनों भाई अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को खुश रखने के लिए साथ रहते थे, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद दोनों अलग हो गए, यहां तक कि अजिताभ भी ऐश्वर्या और अभिषेक की सगाई में शामिल नहीं हुए, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अब दोनों भाइयों के बीच सब कुछ ठीक है और अजिताभ साल 2007 में ही लंदन से भारत लौट आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी रमोला से तलाक भी ले लिया था। अजिताभ और रमोला के चार बच्चे हैं, तीन बेटियां और एक बेटा। इन्हीं में से एक बेटी नैना की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से हुई है और लंबे समय बाद दोनों भाई इस शादी में साथ नजर आए.