जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. क्योंकि इसी दिन उनकी मां रीना पासवान और बड़ी मां राजकुमारी देवी दोनों की मुलाकात 44 साल बाद हुई थी. इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. इस भावुक हरकत को देख चिराग ही नहीं, वहां मौजूद परिवार के अन्य लोगों की भी आंखों में आंसू आ गए. देखिए इस अद्भुत नजारे की तस्वीरें…

दरअसल, सांसद चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार शाम को अपनी बड़ी मां से मिलने खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव पहुंचे थे. इस दौरान कई साल बाद परिवार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस स्नेह भरे मिलन को जिसने भी अरसे बाद देखा वह भाव विभोर हो गया।

इस भावुक पल को देखने वाले लोगों का कहना था कि जो काम लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान नहीं कर सके, वह उनके बेटे चिराग पासवान ने कर दिखाया. क्योंकि सालों बाद रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी और दूसरी पत्नी रीना पासवान मिले थे. इतना ही नहीं, रामविलास पासवाक की मौत के वक्त भी दोनों को साथ नहीं देखा गया था।

लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब चिराग पासवान ने अपनी दोनों मांओं से एक साथ आशीर्वाद लिया है. दोनों माताओं ने हृदय से चिराग को आशीर्वाद दिया और खूब दुलार किया। दिवंगत पासवान की दोनों पत्नियां आपस में मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. दोनों के मिलने का ये पल बेहद शानदार था.

बता दें कि बीते दिनों से चिराग के अपने चाचा पशुपति पारस से संबंध खराब चल रहे थे. दोनों के बीच राजनीतिक जंग चल रही है। ऐसे में चिराग पासवान अपने पूरे परिवार को एक करने में लगे हुए हैं. उनकी इस पहल की चारों तरफ तारीफ हो रही है. चिराग के कजिन प्रिंस राज भी इन दिनों परिवार से मिलने में लगे हुए हैं.

चिराग पासवान ने दोनों माताओं से मिलने और परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- कांग्रेस ने बिहारियों का अपमान किया है। जबकि भारत के लोगों को देश के किसी भी कोने में जाने की आजादी है। फिर भी चन्नी बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं। वहां सीएम ने नीतीश पर हम ला बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *