बॉलीवुड

बड़ा खुलासा तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिरियल में जेठा लाल का रोल 15 साल पहले राजपाल यादव को मिला था,लेकिन…

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यूं तो इस शो के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है, लेकिन ‘जेठालाल’ की बात ही निराली है। इस किरदार को दिलीप जोशी बखूबी निभा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक रोल के लिए शो मेकर्स ने राजपाल यादव को ऑफर किया था.

मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह सभी बॉलीवुड फिल्मों में अपने अनोखे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। ‘भूल भुलैया’, ‘गरम मसाला’, ‘चुप चुप के’, ‘भागम भाग’, ‘ढोल’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी कई फिल्मों में दर्शकों को खूब हंसाया। राजपाल से जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मशहूर किरदार जेठालाल गढ़ा के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने मना कर दिया।

राजपाल को जेठालाल की भूमिका ठुकराने का कोई मलाल नहीं है

लाइट एंटरटेनमेंट से भरपूर ये कॉमेडी शो 15 साल से लगातार चल रहा है. इस दौरान शो के कई किरदार भी बदले लेकिन जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा रहे हैं. राजपाल ने सिद्धार्थ कन्नन के शो में खुलासा किया कि उन्हें जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था। अभिनेता ने बताया कि भले ही उन्होंने इस भूमिका को ठुकरा दिया था, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। राजपाल ने कहा था कि ‘नहीं, जेठालाल के किरदार की पहचान एक अच्छे अभिनेता, एक अच्छे कलाकार से थी और मैं हर किरदार को एक कलाकार का किरदार मानता हूं।’

जो किरदार बना था वो राजपाल के लिए बना था

राजपाल यादव ने आगे कहा था कि ‘हम मनोरंजन के बाजार में हैं, इसलिए मैं अपने किरदार को एक कलाकार के किरदार में फिट नहीं करना चाहता. तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बनता है… जो राजपाल के लिए बनता है… उसे करने का सौभाग्य तो मिलता है, लेकिन किसी और कलाकार के बनाए किरदार को निभाने का मौका कभी नहीं मिलता।

राजपाल यादव अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल ने साल 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन असली पहचान साल 2000 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में ‘सिप्पा’ के किरदार से मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button