जानकारी

बड़ी खबर: भारत मे गंगा के नीचे दौड़ी मैट्रो ट्रेन पहला ट्रायल हुआ सफल?

Big news: The first trial run of the metro train under the Ganges in India was successful?

भारत में पहली बार मेट्रो ट्रेन नदी के नीचे दौड़ी ! हाल ही में मेट्रो ने इस खूबसूरत कारनामे को पूरा कर दिखाया है ! दरअसल मेट्रो द्वारा लिया गया यह ट्रायल सफल हुआ है ! जिसके बाद से यह मेट्रो ट्रेन का सफर सभी के लिए खोला गया है ! कोलकत्ता मेट्रो ने हुगली नदी को 11:55 मिनट में पार किया ! देश में कोलकाता मेट्रो जो कि बेहद पुरानी सेवा है उन्होंने इतिहास रच दिया है ! पहली बार भारत में मेट्रो गंगा नदी के नीचे से निकल यह ट्रेन सियालदह तक पहुंची ! ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई नई ट्रेन नदी के नीचे से जोड़ी है !

गंगा नदी को देशभर में अलग-अलग नामो से जाना जाता है ! पहाड़ों के दुर्गम इलाकों से निकलने वाली गंगा नदी जब बंगाल पहुंचती है तो गंगा को हुगली नदी के नाम से पुकारा जाता है ! कोलकाता की हुगली नदी के नीचे से ही इंजीनियर की टीम ने सुरंग बनाकर उसके भीतर मेट्रो लाइन बिछाई और मेट्रो की पूरी व्यवस्था बना दी गई है !कोलकाता मेट्रो रेल में अब हावड़ा और कोलकाता जाने के लिए हुगली नदी के नीचे बिछाई मेट्रो लाइन की ट्रेन रनिंग शुरू कर दी गई है !

महज 45 सेकंड में तय की 520 मीटर की दुरी

हाल ही में इसका ट्रायल लिया गया है ! जो काफी सफलतापूर्वक पूरा हुआ है ! यह कोलकाता शहर के लिए ऐतिहासिक क्षण है ! जानकारी के लिए बता दें कि यह स्टेशन 33 मीटर की गहराई पर बनाया गया है ! कुमार रेड्डी ने इस ऐतिहासिक पल से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां दी हैं ! उन्होंने ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन हुगली नदी के नीचे चली हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ट्रायल रन अगले 7 महीने तक जारी रहेगा ! इन 7 महीनों के ट्रायल के बाद ही इसे लोगों के लिए शुरू किया जाएगा !

कोलकाता मेट्रो ने 45 सेकंड में हुगली नदी के नीचे से 520 मीटर की दूरी तय की है ! इस ट्रेन के चलने से बहुत सी सुविधाएं लोगों को मिलने वाली हैं ! कोलकाता मेट्रो की नॉर्थ साउथ लाइन के एस्प्लेनेड स्टेशन को हावड़ा और सियालदह में भारतीय रेलवे स्टेशनों से जुड़ेगी !जल्द ही 7 महीनों बाद इसका ट्रायल पूरा हो जाने के बाद मेट्रो को आम लोगों के लिए नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा ! इस खबर के बाद लोग बड़ी बेसब्री से मेट्रो में बैठ हुगली नदी के नीचे से इस अनोखी यात्रा का आनंद ले सकेंगे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button