चुनावी मौसम में आम नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट, अब सिर्फ 500 में मिलेंगे गैस सिलेंडर….
Big news for common citizens in the election season, domestic gas cylinder prices have come down, now only 500 gas cylinders will be available....

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर लोगों को राहत मिली है। राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर तक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं और कमर्शियल सिलेंडर 171.50 पैसे सस्ते हो गए हैं. हालांकि यह कटौती केवल व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में की गई है, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यूपी सहित पूरे देश में एलपीजी की कीमतें मुख्य रूप से सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं और ये कीमतें कच्चे तेल की वैश्विक दरों के आधार पर तय होती हैं। इनकी कीमतें हर महीने बदलती रहती हैं। जब कच्चे तेल में बढ़ोतरी होती है तो एलपीजी के दाम भी बढ़ जाते हैं और जब कच्चे तेल के दाम घटते हैं तो इसका असर एलपीजी पर भी पड़ता है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ते और घटते रहते हैं।
कमर्शियल सिलेंडर की नई दरों को आज ही अपडेट कर दिया गया है। यूपी में 1 मार्च 2023 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2222 रुपये थी, हालांकि इसके बाद 1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर 92 रुपये सस्ता हुआ, जिसके बाद अब इसमें 171.50 पैसे की कमी की गई है. राजधानी लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर 1793.41 पैसे में मिल रहा है.
जानिए यूपी के जिलों में घरेलू सिलेंडर की कीमत
यूपी में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत की बात करें तो आज राजधानी लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर 1140 रुपये, आगरा में 1115.5 रुपये, बरेली में 1121 रुपये, गाजियाबाद में 1100 रुपये, गोरखपुर में 1165 रुपये, कानपुर में 1118 रुपये, कानपुर में 1109 रुपये है. मुजफ्फरनगर और वाराणसी में। 1166 रुपये में। देहरादून में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी 1122 रुपए में मिल रहा है।