टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस और पुराना सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है ! हाल ही में इस सीरियल के निर्माता असित मोदी ने इसके बारे में जानकारी दी है ! जिसके बाद से इस सीरियल के चाहने वालों की ख़ुशी दोहरी हो चुकी है !
सीरियल के निर्माता असित मोदी अपने फेमस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर चुके हैं !पिछले ही साल उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर आधारित एक कार्टून शो लॉन्च किया था ! दर्शकों में इसका अच्छा रिस्पांस भी मिला था ! हाल ही में असित मोदी ने बच्चों के लिए ‘TMKOC राइम्स’ लॉन्च की है !
TMKOC पर क्र चुके है कई एक्सपेरिमेंट
बच्चों के लिए लांच किए गए इस शो के बाद उन्होंने ‘रन जेठा रन’ नाम का गेम लांच किया ! गेमिंग क्षेत्र में भी असित मोदी ने अपने इस सीरियल को लेकर कदम रखा ! असित मोदी बस इतने में ही रुकने वाले नहीं उन्होंने आगे और बढ़ने के बारे में भी फैसला किया है ! हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक नई जानकारी दी है !
उन्होंने बताया कि अब वह इस शो को यूनिवर्स लांच करने की सोच रहे हैं ! 15 साल के बाद भी लोग इस सीरियल को अब भी दिलचस्पी से देख रहे हैं ! जिसकी वजह से उन्होंने इसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स लॉन्च करने के बारे में योजना बना रहे हैं ! लोग इस शो को टीवी के अलावा ओटीटी , यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर भी देख रहे हैं ! इसीलिए उन्होंने इस शो को लेकर कुछ अलग करने का विचार बनाया है ! उनके सीरियल के किरदारों के नाम अब बिल्कुल घर के किरदारों के नाम जैसे ही लगते हैं !
इस सीरियल के निर्माता शो को एक मॉल की तरह बढ़ाना चाहते हैं ! यहां पर सब कुछ होगा ! सिर्फ सीरियल ना होकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब आपको हर एक प्लेटफार्म पर एक नए अंदाज में देखने को मिल सकता है ! कार्टून से लेकर अब इस सीरियल पर फिल्म बनने की तैयारी की जा रही है ! तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए खुशी भरी न्यूज़ साबित होगी !