Big Boss : सलमान के घर मे बेशर्मी की सारी लिमिट हुए क्रॉस, सरेआम हुए लिप लॉक किस्स, कोई बेडरूम में..देखें वीडियो

आप सभी लोग टीवी का मशहूर शो बिग बॉस तो देखते ही होंगे इस समय बिग बॉस का सोलवा सीजन चल रहा है लेकिन इस शो में हर बार कोई न कोई चर्चा में बना ही रहता है! इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है आपको बता दें कहीं बाहर कुछ ऐसे कंटेस्टेड आ जाते हैं कि वह धीरे-धीरे कपल आते हैं और रोमांस करना शुरू कर देते हैं!
लेकिन शायद वह भूल जाते हैं कि उनको टीवी पर पूरे देश भर में देखा जाता है और उनकी इन्हीं हरकतों को उनके घर वाले और देश के सभी नागरिक देख रहे होते हैं और ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है गौतम बिग और सौंदर्या शर्मा के बीच में इन दोनों को एक दूसरे को किस करते हुए देखा जा सकता है! जानिए कौन-कौन है इस शो में हद पार करने की लिस्ट में….
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल-
जानकारी के अनुसार आपको बता दे करिश्मा तनु और उपेन पटेल को बिग बॉस के घर में काफी नजदीक देखा जाता है! लेकिन दोनों रियल में भी एक दूसरे के काफी आ गए हैं! इसी कारण दोनों को बिग बॉस के घर में एक दूसरे को किस भी करते हुए देखा गया है!
ईशान सहगल और मीशा अय्यर-
ईशान सहगल और निशा अय्यर बिग बॉस के सीजन 15 में नजर आए थे और सीजन के पहले हफ्ते में ही दोनों के बीच में काफी नजदीक में बढ़ने लगी थी दोनों ने शो में कई बार एक दूसरे को लिप लॉक किस भी किया है और इतना ही नहीं इसके अलावा इनकी हदें इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे के साथ बेड पर सोते हुए भी नजर आने लगे थे!
पुनीत शर्मा और बंदगी कालरा-
अब अगर बात करें बिग बॉस के सीजन 11 की तो इस सीजन में पुनीत शर्मा और बंदगी कालरा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में नजर आए थे और इन दोनों ने ही इस शो में खुलेआम एक दूसरे को किस भी कर दी थी जिसके बाद यह पता चलता है कि दोनों ने कितनी बेशर्मी की हद पार करी थी!
कीथ सीकेरा और रोशेल राव-
कीथ और रोशेल बिग बॉस के घर में एक कपल बनकर ही आए थे इन दोनों को बिग बॉस के घर में एक दूसरे के साथ लिप लॉक करते हुए कई बार देखा गया है! इसके अलावा एक बार तो दोनों ने सारी हदें पार करते हुए पूल में रोमांटिक डांस भी किया था, जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई!
बानी जे और गौरव चोपड़ा-
इस लिस्ट में बोनी जी और गौरव चोपड़ा का नाम भी शामिल है इन दोनों ने बिग बॉस के सीजन 10 में काफी बेशर्मी की हद पार करी थी! हालांकि दोनों बिग बॉस के घर में कपल बनकर नहीं आए थे लेकिन बिग बॉस के टास्क के दौरान दोनों ने बैठक में तिमी सीन भी दिए थे और दोनों ने बोलने की सारी हदें पार कर दी थी!