Bhojpuri Song: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी सिनेमा में बेहद ही खास स्थान रखते हैं वह एक बड़े सितारे हैं और उनका हर एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Gana) फैंस के बीच भी धमाल मचाता है. अब हाल ही में निरहुआ का भोजपुरी गाना “रहिया धीरे-धीरे” (Rahiya Dhire Dhire Nirahua Bhojpuri Song) काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है. हालांकि इस भोजपुरी गाने में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) नहीं बल्कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने केमिस्ट्री बनाई है.
Rahiya Dhire Dhire Nirahua Bhojpuri Song
वायरल भोजपुरी गाने (Viral Bhojpuri Songs) की बात करें तो निरहुआ और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी हर किसी को पसंद भी आ रहे हैं इस गाने का फिल्मांकन भी बेहद आकर्षक लग रहा है जिसमें निरहुआ मोटरसाइकिल पर दिखाई दे रहे हैं और काजल राघवानी के साथ घूम रहे हैं इसके साथ ही काजल राघवानी भी अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर जाती हुई दिखाई दी इस भोजपुरी गाने को यह दृश्य और भी ज्यादा दिलचस्प बना देता है.
भोजपुरी गाना “रहिया धीरे-धीरे” (Rahiya Dhire Dhire Bhojpuri Song Dinesh Lal Yadav-Kajal Raghwani) 2 महीने में ही यूट्यूब पर काफी वायरल हो गया और अभी तक इस 7 लाख के आसपास लोग देख भी चुके हैं निरहुआ के फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को यह न्यूज़ दर्शाते हैं वहीं इस भोजपुरी गाने को ओम झा ने गाया है म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया है जबकि इसके बोल अरविंद तिवारी ने दिए हैं.