भोजपूरी स्टार मोनालिसा ने निरहुआ के साथ दिए एक से एक बढ़कर बोल्ड और सेक्सी सीन, देखें “पिया गरवा लगाव” सांग
Bhojpuri star Monalisa gave more bold and sexy scenes with Nirahua, watch "Piya Garva Lagaav" song

भोजपुरी फिल्म “आखिरी रास्ता” सुपरहिट रही थी। इसके सभी गाने दर्शकों को पसंद आए थे. इस समय इस फिल्म का गाना “ये हो पिया गरवा लगाव ना” वायरल हो रहा है। मोनालिसा और निरहुआ के हॉट रोमांटिक सॉन्ग्स को 42,323,01 से ज्यादा व्यूज मिले. सोशल मीडिया पर भोजपुरी ऐक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस मोनालिसा की सिजलिंग केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.
यह गाना फिल्म “आखिरी रास्ता” का है। फिल्म के गाने “ये हो पिया गरवा लगाव ना” को दर्शकों ने खूब सराहा है। भोजपुरी म्यूजिक और वीडियो आजकल हर जगह पसंद किए जाते हैं. वहीं फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. ये हो पिया गरवा लगों ना” गीत कल्पना-मनोज मिश्रा द्वारा गाया गया है। गीत विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव द्वारा लिखे गए हैं। संगीत राजेश-रजनीश द्वारा रचित है।
मोनालिसा इस वीडियो में कुछ कमाल के डांस मूव्स दिखाती हैं. वीडियो को अब तक 42,323,011 व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.