भोजपुरी गायक अरविंद अकेला ने छोटी-सी उम्र में ही शुरू कर दिया था गाना,आज हर कोई है उनके गाने के दीवाने।

भोजपुरी इंडस्ट्री के इस एक्टर ने छोटी उम्र से ही अपना नाम बनाना शुरु कर लिया था ! एक्टिंग करियर अपने बेहतरीन काम की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री में इनका नाम सबसे ऊपर आता है ! अरविंद अकेला अपने निक नाम की वजह से भी बेहद ज्यादा फेमस हो चुके हैं ! बता दें कि इनका निक नाम ‘कल्लू’ है !
भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं होगी ! जिन्होंने इस एक्टर के साथ काम ना किया हो ! बॉक्स ऑफिस पर भी हर हीरोइन के साथ की गई इनकी फिल्म सुपर डुपर हिट ही जाती है ! भोजपुरी सिनेमा में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू को केमिस्ट्री किंग के नाम से जाना जाता है ! यह एक्टर हर अभिनेत्री के साथ धमाल ही करते हैं ! बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अरविंद अकेला एक बढ़िया सिंगर भी है ! इनके फिल्मों के साथ-साथ इनके गानों की भी काफी डिमांड हमेशा ही बनी रहती है ! इसी वजह यही वजह है कि कल्लू के गाने भी यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं !
अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे की शादी
हाल ही में एक्टर ने शादी की है जिसकी वजह यह सुपरस्टार सुर्ख़ियों में छाया हुआ है ! दरअसल एक्टर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने 26 जनवरी को वाराणसी में शिवानी पांडे से शादी की है ! इसके बाद से ही यह एक्टर सुर्खियों में छाए हुए हैं ! दरअसल अरविंद अकेला अपनी पत्नी को शादी के बाद से ही मंदिर मंदिर जाकर दर्शन कर रहे हैं !
जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं ! इस एक्टर ने छोटी उम्र से ही इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था ! लोगों के दिलों में अपनी आवाज से इन्होंने एक खास जगह बनाई है! 9 साल की उम्र में ही करियर की शुरुआत कर अरविंद अकेला ने यह मुकाम हासिल किया है !
जाने किस गाने से हुए थे रातोंरात मशहूर
इस एक्टर की आवाज हर गाने को और भी ज्यादा खूबसूरत और मजेदार बना देती है ! इन्होंने अपने इसी अनोखे अंदाज और सुरीली आवाज की वजह से ही लोगों से बेहद प्यार मिलता है ! अरविंद अकेला उर्फ कल्लू की का गाना “मुर्गा बेचैन बाटे” बहुत ज्यादा मशहूर और वायरल हुआ था ! इसी की वजह से लोगों के बीच में अरविंद अकेला की इतनी ज्यादा लोकप्रियता बढ़ चुकी है !
दरअसल इनकी आवाज ने इस गाने को इतना फेमस कर दिया की सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इनके ही चर्चे होने लगे ! अभी तक इस गाने के वीडियो को 24 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चूक हैं ! साथ ही उनके इस वायरल गाने को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं! इसी गाने ने अरविन्द अकेला कल्लू को रातों-रात इतना फेम दिलाया है !