पवन सिंह (Pawan Singh) जो भोजपुरी के सुपरस्टार है उनकी और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शक बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। दोनों स्टार्स काफी सारी फिल्मों में और गानों में एक साथ नजर आ चुके हैं और अब दोनों की जोड़ी भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद है ये जोड़ी अब तक की सबसे ज्याद पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक है।

भले ही पवन सिंह और अक्षरा सिंह पिछले काफी टाइम से एक-साथ नजर नहीं आए हो, लेकिन उनके पुराने गानें आज भी यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं। अक्षरा और पवन सिंह का एक रोमांटिक सॉन्ग है वो ‘तनी फेरे दी बलम जी करवटिया‘ (Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya) यूट्यूब पर आज के टाइम में बहुत ज्यादा छाया हुआ है।

इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) में अक्षरा सिंह ने नीली साड़ी पहनी हुई है जिसमे वो जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस रोमांटिक सॉन्ग को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज किया गया है और इस गाने में पवन सिंह अक्षरा सिंह के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट करके उनके फैन्स दोनों के रोमांटिक केमिस्ट्री की बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।

फेमस भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने ये गाना गाया है और मनोज मतलबी ने इसके बोल लिखे हैं। छोटे बाबा ने इसका म्यूजिक दिया है। भोजपुरी फिल्म ‘सत्या‘ (Satya- Pawan Singh Bhojpuri Song) का है ये रोमांटिक गाना जिसमे अक्षरा और पवन सिंह दोनों ही है।

सुजीत कुमार सिंह इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और प्रोड्यूसर राधेश्याम जीवराजजी लुहा, गजानंद लाल सिंह चौहान और सुजीत कुमार सिंह हैं। इस फिल्म में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे , अन्नू उपाध्याय, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी, स्वीटी सिंह, निधि झा, राहुल वर्मा, मुकेश तिवारी और दयाशंकर पांडे ये सब है।

Akshara Singh Pawan Singh Bhojpuri Song Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya –

By hunny

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *