साल 2017 की बात है जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वाष्र्णेय ने बंगाल की मुख्यमंत्री के ऊपर ₹11 लाख का इनाम रखा था! इस सिलसिले में योगेश के खिलाफ कोलकाता के अंदर तीन मामले दायर किए गए थे वही योगेश को हिरासत में लेने के लिए टीम पहले कई बार अलीगढ़ आ चुकी हैं लेकिन योगेश एक बार भी पुलिस की हिरासत में नहीं आया!
और अब खबर सामने आ रही है कि ममता बनर्जी के ऊपर 1100000 रुपए का इनाम देने वाले बीजेपी नेता को हिरासत में लेने के लिए बंगाल पुलिस को दूर व्यवहार का सामना करना पड़ गया! अलीगढ़ आई बंगाल की पुलिस को शुक्रवार और लोगों ने कमरे में बंद कर पि टाई कर दी! सूचना मिलने पर बीजेपी सांसद विधायक और समर्थक मौके पर पहुंच गए सांसद विधायक भी स्थानीय पुलिस की तरफ से पहुंचे सीईओ से भि ड़ गए!
ममता बनर्जी के सर पर 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करने वाले उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता को गिरफ्तार करने पहुंची बंगाल पुलिस की लोगों ने कमरे में बंद कर जबर्दस्त पिटाई कर दी।
— Queers for Future Berlin (@humlogindia) September 18, 2021
वही बाद में स्थानीय पुलिस बंगाल पुलिस टीम को समर्थकों से निकाल कर थाने ले गई और मामले को लेकर बीजेपी समर्थकों ने काफी देर तक बवाल मचाया! वही आपको बता दे कि बंगाल पुलिस पहुंच गई इसकी सूचना पर सांसद सतीश गौतम, कॉल विधायक अनिल पाराशर और शहर विधायक संजीव राजा मौके पर पहुंच गए थे!