आज की दुनिया में कई प्रकार के लोग होते हैं, एक जो खुद की सोचते हैं दूसरों की जरा सी भी परवाह नहीं करते, दूसरे वह होते हैं जो खुद का न सोच कर दूसरे की मदद करते हैं! वही इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं! जो हमेशा अपना जीवन दूसरों की मदद करने के लिए व्यतीत कर देते हैं! वही आज हम भी कुछ ऐसा ही एक मामला आपके लिए लेकर आए हैं जो काफी ही दिलचस्प है!
आज की जनरेशन में सभी लोगों को हर एक इंसान का आदर सम्मान करना चाहिए, वही अगर उस इंसान की पहचान आपसे अलग है तो फिर भी आपको उसके साथ गलत बर्ताव नहीं करना चाहिए! ज्यादातर लोग किन्नर समाज से काफी ज्यादा दूर भागते हैं लेकिन आपको बता दे किन्नर भी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है! लेकिन लोग उनके प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं!
वही आज हम अपने आर्टिकल में छत्तीसगढ़ के कांकेर के पखांजूर की रहने वाली मनीषा की बात कर रहे हैं जो एक किन्नर है! लेकिन मनीषा के जन्म के बाद जब उनके माता-पिता उनका बच्चा एक किन्नर है तो उन्होंने उस को अपनाने से साफ इनकार कर दिया और अपने घर से भी निकाल दिया जिसके बाद उस किन्नर को एक दूसरे किन्नर ने अपने घर पर रखा उसको सहारा दिया!
मनीषा एक किन्नर है जो लोगों की खुशियों में शामिल होकर उन्हें दुआएं देती है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो किन्नर समाज से बहुत नफरत करते हैं ऐसे में उनके मां-बाप भी शामिल है! क्योंकि मनीषा ने एक बार यह कहा था कि आज भी मैं अपने परिवार वालों के पास जाना चाहती हूं लेकिन वह मुझे अपनाने को तैयार नहीं है!
मनीषा एक किन्नर है तो क्या हुआ लेकिन उसका दिल सभी लोगों से बहुत बड़ा है वह अच्छी तरीके से समझती है कि परिवार को खोलें का मतलब क्या होता है! जिस वजह से उसको कोई भी अनाथ बच्चा अगर मिलता है तो वह उसे अपने साथ ले आती है और उसका पालन पोषण करती है! किन्नर समाज सेवा में सबसे आगे रहते हैं और कभी भी समाज की सेवा करने से पीछे नहीं हटती है!
वही मनीषा ने अब तक लगभग 9 बच्चों ले लिया है जिसमें से ज्यादातर बेटी ही है क्योंकि जब भी कभी किसी माता-पिता को यह पर उनकी संतान की रहे तो वह उसे रोड पर छोड़ देते हैं मनीषा को यह से देखा नहीं जाता तो जब भी कभी मनीषा को ऐसे बच्चे देखते तो वह अपने साथ ले जाती है और उनकी देखभाल करती है यहां पर बच्चों को वह खाना पीना कपड़ा पढ़ाई सब कुछ देती है!