मुस्लिम पिता सैफ अली खान और हिंदू मां अमृता सिंह की प्यारी बेटी सारा अली खान अक्सर मंदिर जाती हैं। उनकी भगवान शिव में अटूट आस्था है। एक्ट्रेस महाशिवरात्रि के दौरान भक्ति में लीन थीं, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाई हैं.
सारा अली खान ने अलग-अलग मंदिरों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सांसारिक बंधनों से मुक्त एक साधारण महिला की तरह नजर आ रही हैं। सारा की तस्वीरों में उज्जैन महाकाल, केदारनाथ की झलक भी देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस को भक्ति में डूबा देख जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर तारीफ में लिखता है, ‘मैं अपने देश से इसकी एकता के कारण प्यार करता हूं। सभी हिन्दू भाई बहनों को हर हर महादेव। एक अन्य यूजर का कहना है, ‘मैं भी मुस्लिम हूं, लेकिन मैं भी अपने दोस्तों के साथ मंदिर, चर्च जाता हूं। सब एक हैं।
एक शख्स ने सारा की आलोचना करते हुए कहा, ‘अगर तुम्हें ये सब करना है तो करो, लेकिन नाम बदल लो।’ एक अन्य यूजर का कहना है, ‘मुसलमान होकर मंदिर क्यों जाते हो?’ एक अन्य यूजर ने सारा को इस्लाम पढ़ने की सलाह देते हुए उन्हें अनफॉलो करने को कहा।
यहां तक कि बीते दिनों जब 27 साल की सारा ने मंदिर-आगंतुकों की तस्वीरें शेयर की थीं तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, हालांकि एक्ट्रेस आलोचनाओं की परवाह किए बिना अपने तरीके से जिंदगी जी रही हैं.
सारा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘जय भोलेनाथ.’ सारा ने माथे पर चंदन का टीका और गले में चुनरी लगाई हुई है और हाथ में चूड़ा पहना हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि सारा की डेब्यू फिल्म का नाम भी ‘केदारनाथ’ है।