नवरात्रि में आई बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर नन्ही परी,बेटी की खूबसूरत फोटो हुई वायरल।

तेजस्वी यादव बिहार के जाने-माने नेता हैं ! इन्होंने बहुत ही कम उम्र में राजनीति में अपना नाम बनाया है ! बता दें कि इनके पिता जी राजनीति से ही ताल्लुक रखते थे ! अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते तेजस्वी यादव आज बिहार के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं ! इतनी बड़ी उपाधि हासिल करने के बाद इनके घर में और भी एक खुशी ने दस्तक दी !
दरअसल हाल ही में उनकी पत्नी रेचल ने एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है ! जिसे वह बेहद ही धूमधाम से इस खुशी को मना रहे हैं ! बता दें कि बेटी के जन्म से यह दोनों ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा यादव परिवार बेटी के आने से खुश है !
ट्विटर के जरिए दी जानकारी
इस खबर की जानकारी सोमवार की सुबह आरजेडी नेता ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर दी ! उन्होंने ट्वीट में लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेंट किया है ! इसी पर बहन रोहिणी आचार्य ने भी भाई तेजस्वी और भाभी राजश्री को खूबसूरत बेटी होने पर खूब सारी बधाइयां दी ! इतना ही नहीं बुआ ने अपनी खूबसूरत भतीजी को कविता के रूप में एक संदेश लिखा उन्होंने लिखा “भाई भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे मनसुख के सागर में गोते भरे पापा बनने की खुशी में तेजस्वी के चेहरे पर ऐसी खुशियां झलके”
इतना खूबसूरत नोट देखकर ट्विटर पर हर कोई इस का फैन हो रहा है ! कविता के रूप में रोहिणी ने जो बधाइयां अपने भाई और भाभी को दी है ! वह काफी सराहनीय है ! हर कोई रोहिणी की तारीफें कर रहा है ! जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर 2021 में तेजस्वी नेता के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था ! यह विवाह भारत की राजधानी दिल्ली में काफी जोरों शोरों से हुआ था ! इतना ही नहीं इस कपल की लव मैरिज है !
जिसके बाद इनकी खुशियों में बेटी के रूप में इजाफा हुआ ! बात करे परिवार की तो पहले यादव परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था ! मगर अपने बेटे की खुशी और राजश्री सुंदर व्यवहार देखकर सब मान गए ! परिवार की रजामंदी के बाद ही इनकी शादी की शहनाइयां बजी ! आज यह कपल खूबसूरत बेटी आशीर्वाद के रूप में पा चुका है ! तेजस्वी और राजश्री ही नहीं बल्कि पूरा यादव परिवार बेटी के आने से बेहद खुश है !