सच्ची घटना पर आधारित #TheKeralaStory की हिरोहीन Adah Sharma को लोग बोल रहे है सावधान रहना बहन,कोई बोल रहा है Z+ की सिक्योरिटी लो
Based on a true incident, people are telling Heroine Adah Sharma of #TheKeralaStory to be careful sister, someone is saying take Z+ security

The Kerala Story जिस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है और इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से ही यह फिल्म काफी चर्चा में बन गई है. क्योंकि यह फिल्म एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित है जिसे जाने के बाद हर किसी की रूह कांप जाएगी. इस फिल्म के माध्यम से केरल की वह सच्चाई दिखाई गई है जिससे आज तक आम जनता अनजान हुआ करती थी.
दरअसल, इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है कि किस प्रकार धर्मांतरण करवाया गया है और हजारों लड़कियों की जिंदगी को खराब किया गया है. लेकिन जब से यह फिल्म सामने आई है तब से इसी फिल्म की चर्चा हो रही है क्योंकि इस फिल्म ने हर किसी के राज खोल कर रख दिए हैं. इस फिल्म में लीड रोल में अदा शर्मा दिखाई दे रही है और जिसको लेकर आप सोशल मीडिया पर लोग उनको सावधान रहने की बातें कर रहे हैं.
वहीं इस फिल्म के ट्रेलर के आ जाने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की मेन हीरोइन को सावधान रहने तथा सिक्योरिटी लेने की बातें तक हो रही है और सोशल मीडिया पर यह सब देखा जा सकता है क्योंकि यह फिल्म इस प्रकार की है कि आप भी इसकी सच्चाई जानकर काफी हैरानी में रहने वाले हैं.
Be safe sister !
— Hitesh (@Hitesh30J) April 26, 2023
@AmitShah z+ security to her please
— Bhavik Dudhwala (@dudhwalabhavik) April 26, 2023