भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई लगातार कुछ बैंकों पर एक्शन लेता हुआ नजर आ रहा है अब एक बार फिर से आरबीआई ने कुछ बैंक पर एक्शन ले लिया जिनमें पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़े बैंक का नाम भी शामिल है. जी हां आरबीआई के द्वारा कुल मिलाकर तीन बैंक के ऊपर भारी जुर्माना लगा दिया गया है जिसके अंदर कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक शामिल है.
आरबीआई के द्वारा दिए गए नियम को फॉलो नहीं करने की वजह से केंद्रीय बैंक ने इन सभी तीन बैंक के ऊपर कार्यवाही की है वहीं कोटक महिंद्रा बैंक को बैंक लोन वितरण के लिए लोन सिस्टम पर दिशा निर्देश और अन्य वैज्ञानिक प्रतिबंधों से संबंधित उल्लंघन की वजह से 61.4 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया है.
इसके साथ ही आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर भी अपने ग्राहकों को केवाईसी के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से 38.6 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया।
वहीं तीसरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक आता है आरबीआई के द्वारा बैंकों में ग्राहक सेवा दिशा निर्देशों का पालन नहीं होने की वजह से 29.6 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया गया.
यह सभी जुर्माना बैंकों के द्वारा केंद्रीय बैंक द्वारा निर्धारित कुछ नियामक मानकों को पूरा नहीं करने की वजह से लगाया जा रहा है RBI ने साफ़ भी कर दिया है कि यह जुर्माना इन बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी समझौते या लेनदेन की वैलिडिटी या वैधता पर बिल्कुल भी सवाल खड़ा नहीं करता।