RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने आम लोगों को पड़ी राहत दे देने का फैसला कर लिया है. जी हां जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हर किसी को पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है और लोग लोन लेने की तरफ झुकाव कर लेते हैं ऐसे में लोन की किस्त भी काफी ज्यादा आ जाती है जिससे किस्त भरपाना भी मुश्किल हो जाता है अब आरबीआई ने आम जनता को बड़ी राहत दी है क्योंकि अब रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती कर दी है.
यह फैसला आरबीआई के द्वारा मौद्रिक नीति समिति की 3 दिन की बैठक के बाद ही लिया गया और आज इस बैठक का आखिरी दिन था जिस पर के बाद सुबह 10:00 बजे संजय मल्होत्रा ने इस बैठक की नतीजे का भी ऐलान कर दिया था. गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति को लेकर अहम घोषणाएं भी कर दी हैं उन्होंने बताया है कि मौद्रिक नीति समिति में सदस्य समिति से रेपो रेट में कटौती करने का फैसला किया गया है और अब रेपो रेट 6% तक रह गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी, RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% थी। यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी।#RBI #Business #RepoRate
पढ़ें पूरी खबर- https://t.co/uIb876aoVT pic.twitter.com/oqZcdsIiyZ— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 9, 2025
RBI Repo Rate: सीधे तौर पर EMI पर असर
रेपो रेट में कटौती का सीधा असर आपके होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की EMI पर पड़ेगा। बैंक अब RBI से सस्ती ब्याज दरों पर लोन लेंगे, जिससे वे ग्राहकों को भी कम ब्याज दरों पर लोन देंगे। इसका मतलब है कि अब आपकी EMI पहले से कम हो सकती है।
दूसरी बार कम हुआ RBI Repo Rate
यह लगातार दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। इससे पहले फरवरी में भी 0.25% की कटौती की गई थी, तब रेपो रेट 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया गया था।