बाहुबली की देवसेना यानी साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने न तो कभी किसी बॉलीवुड फिल्म में काम किया है और न ही वह ऐसा करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी उनकी महज एक फिल्म ने देश और दुनिया में उनकी ऐसी पहचान बना दी कि उसे मिटाना संभव नहीं है. ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर अनुष्का सबकी फेवरेट बन गई थीं. बाहुबली यानी प्रभास के कंधों पर चढ़कर नदी पार करने का सीन हो या फिर फिल्म में उनकी एंट्री का सीन, अनुष्का के फैन्स की आंखों में वो नजारा होता है. ऐसे में हाल ही में जब अनुष्का को एक मंदिर में स्पॉट किया गया तो उनका बदला हुआ लुक देखकर फैंस हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर अनुष्का शेट्टी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अनुष्का सफेद सलवार सूट में कानों में झुमका लगाए, बाल खुले रखकर मंदिर में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पहले से काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। साफ दिख रहा है कि अनुष्का ने काफी वजन बढ़ा लिया है। बाहुबली की अनुष्का और आज की अनुष्का में आप काफी बदलाव देख सकते हैं।
Anushka Shetty recent clicks. Lost all hope 🥺 pic.twitter.com/6VTZvzsTxQ
— Glamfeed (@glamfeed) February 18, 2023
इन तस्वीरों पर अनुष्का के फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फैन उनके बदले हुए लुक पर कमेंट करते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह देता नजर आया तो वहीं कुछ फैन्स उनका बचाव करते नजर आए और कहा कि अनुष्का हर तरह से अच्छी दिखती हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा, आपको वजन कम करना चाहिए। वहीं अनुष्का के एक फैन ने लिखा, अनुष्का आज भी क्यूट लग रही हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, अनुष्का हर तरह से अच्छी दिखती हैं, उनकी खासियत है उनकी एक्टिंग.