चीतों को लेकर कूनो नेशनल पार्क से आई बुरी खबर जिससे हिल गई पूरी भारत सरकार,खबर पढ़कर आप भी रो पड़ोगे।
Bad news came from Kuno National Park regarding cheetahs, which shook the whole Indian government, you will also cry after reading the news.

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक और बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को मादा चीता धीरा की मौत हो गई। धीरा की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई, बल्कि उसकी लड़ाई दूसरे तेंदुए से हो गई थी। यह दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से आयातित तीसरे चीते की मौत है। इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नर चीता वायु, फिंदा और अग्नि का मादा चीता धीरा से झगड़ा हो गया था। जिसमें धीरा बुरी तरह जख्मी हो गया। इसमें धीरा की मौत हो गई। इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में ‘उदय’ नाम के 6 साल के चीते की मौत हो गई थी।
बता दें कि नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीतों को कुनो नेशनल पार्क लाया गया था, जिनमें से अब 17 बचे हैं। अप्रैल माह में क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ दिया गया।