अजब गजब

चीतों को लेकर कूनो नेशनल पार्क से आई बुरी खबर जिससे हिल गई पूरी भारत सरकार,खबर पढ़कर आप भी रो पड़ोगे।

Bad news came from Kuno National Park regarding cheetahs, which shook the whole Indian government, you will also cry after reading the news.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक और बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को मादा चीता धीरा की मौत हो गई। धीरा की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई, बल्कि उसकी लड़ाई दूसरे तेंदुए से हो गई थी। यह दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से आयातित तीसरे चीते की मौत है। इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नर चीता वायु, फिंदा और अग्नि का मादा चीता धीरा से झगड़ा हो गया था। जिसमें धीरा बुरी तरह जख्मी हो गया। इसमें धीरा की मौत हो गई। इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में ‘उदय’ नाम के 6 साल के चीते की मौत हो गई थी।

बता दें कि नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीतों को कुनो नेशनल पार्क लाया गया था, जिनमें से अब 17 बचे हैं। अप्रैल माह में क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ दिया गया।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button