Bad Food Combinations : पपीते को जहरीला बना देते हैं यह फल, साथ में खाया तो हो जाएगी मौत…
Bad Food Combinations: This fruit makes papaya poisonous, if eaten together it will result in death.

पपीता हमारी पाचन क्रिया को मजबूत बनाने के साथ-साथ बहुत सारे फायदे से भरपूर होता है ! लेकिन कुछ फूड ऐसे हैं जो पपीता के साथ मिल जाए तो इसे जहरीला बना देते है ! पपीता हमारी सेहत के लिए फायदों से भरपूर होता है ! पपीता एक ऐसा फल है ! जिसमें विभिन्न प्रकार के पौष्टिक तत्व होते है जी हमारे लिए काफी लाभदायक होता है ! इसे फलों के एंजेल के रूप में भी जाना जाता है ! बता दें कि एंटीऑक्सीडेंट , विटामिन और खनिजों से भरपूर होने के साथ-साथ यह हेल्दी डाइट का ऑप्शन में होता है !
पपीता खाने से हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम भी काफी बेहतर हो जाता है ! साथ ही में शरीर की कई तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचाने का कार्य भी करता है ! बता दें कि पपीता खाने की सलाह डॉक्टर हर किसी को देते हैं ! चाहे वह किसी भी तरह के पेशेंट हो जाए ! पपीता हर एक के लिए फायदेमंद होता है ! पपीता को खाने से शरीर में कई तरह के लाभ पहुंचते हैं ! लेकिन अगर हम कभी पपीते को इन चीजों के साथ खा ले तो यही पपीता हमारे स्वास्थ्य के लिए जहर बन जाता है ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इन सभी खाद्य पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिन्हें कभी भी भूलकर पपीते के साथ ना खाएं ! चलिए जानते हैं कौन-कौन से पदार्थ-
नींबू
पपीते के साथ नींबू को कभी भी भूलकर सेवन नहीं करना चाहिए ! यदि नींबू और पपीता का साथ में सेवन किया जाए तो इससे हिमोग्लोबिन का लेवल बिगड़ सकता है ! और व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो जाता है ! बहुत से व्यक्ति पपीता को सलाद के स्वरूप खाना पसंद करते हैं ! लेकिन इस तरह से खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है ! पपीते में नींबू का इस्तेमाल करने से उसे जहरीला बना देता है !
दूध
पपीते और दूध का एक साथ सेवन करने से कई सारी बीमारियों का हमारे शरीर में आगमन हो जाता है ! जिससे सूजन और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं ! बता दें कि पपीते में पपेन नामक एक एंजाइम होता है ! जो दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन को शरीर में तोड़ सकता है ! जिससे आपके शरीर के अंदर कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है ! इसलिए कभी भी दूध और पपीते को एक साथ सेवन ना करें !
केला
यह एक पौष्टिक फल है ! सबसे ज्यादा खाए जाना वाला फल भी है !जानकारी के लिए बता दें कि केले में रेडियोएक्टिव पाया जाता है ! जिससे अगर हम पपीते के साथ मिलाकर खाएं तो हमारे पाचन क्रिया को यह बेहद धीमा कर देता है ! जिसके चलते पाचन संबंधी कई परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं ! इसलिए हमें केले और पपीते को अलग-अलग खाना चाहिए !
संतरा
संतरा भी नींबू की तरह ही खट्टा फल होता है ! एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी सामने आई थी कि पपीता और संतरा एक साथ मिलाकर खाने से यह जहर जैसा असर करता है ! जो आपकी सेहत को दिन-ब-दिन खराब कर देता ! इसी वजह से पपीते और संतरे को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए ! संतरे में विटामिन सी पाया जाता है और पपीते के साथ खाने से यह जहर में बदल जाता है !