महज 16 साल की उम्र में अपनी हाइट और शानदार बॉडी से खली’ को दे रहा टक्कर, रोनित रॉय के बेटे की बॉडी देख अच्छे-अच्छो की हालत हुई ख़राब……
At the age of just 16, giving competition to 'Khali' with his height and superb body, seeing the body of Ronit Roy's son, the condition of the good and the good got worse......

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना नाम बनाने वाले रोनित रॉय फिल्म शहजादा के प्रमोशन के दौरान अपनी फैमिली के साथ नजर आए ! बता दें कि कार्तिक आर्यन , कृति सेनन , परेश रावल, मनीषा कोइराला ,सचिन खेलकर ,अंकुर राठी भी इस दौरान प्रमोशन में नजर आए ! रॉनित रॉय प्रमोशन पर अपनी पूरी फैमिली के साथ दिखाई दिए थे ! जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ! बता दें कि तस्वीरों के बादल होने के पीछे की वजह उनका बेटा अगस्त रॉय है !
अगस्त रॉय को देखकर वहां लोग कार्तिक आर्यन को भूल ही गए थे !रॉनित रॉय के बेटे को देख फैंस की आंखें खुली रह गई ! अपनी कद काठी और फिटनेस की वजह से लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं ! बेटे की तस्वीरें देख फैंस ने कहा पिता रोनित रॉय के जैसे ही कद काठी और हैंडसम है ! आज हम आपको आर्टिकल में रॉनित रॉय के बेटे अगस्त रॉय के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं !
अगस्त्य रॉय को देख कार्तिक को भूले लोग
एक्टर की पहली शादी जोआना से हुई थी ! इस शादी से कपल की एक बेटी है ! शादी के कुछ सालों बाद इन दोनों ने साल 1997 में तलाक ले लिया था ! पहली पत्नी से अलग होने के बाद रॉनित रॉय ने एक्ट्रेस और मॉडल नीलिमा नीलम सिंह से शादी की ! इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा ! आज हम जिस की बात कर रहे हैं ! वह रॉनित रॉय का बेटा अगस्त रॉय हैं !
वर्तमान में अगस्त रॉय महज 16 साल के हैं ! अभी अपनी पढ़ाई में अगस्त रहे काफी बिजी चल रहे हैं ! तस्वीरों के सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर जमकर उनकी तारीफ से कर रहे हैं ! सोशल मीडिया यूजर अगस्त को अपने पिता की कार्बन कॉपी बताते हुए कह रहे हैं !कि बिल्कुल अपने पिता के जैसे ही दिखाई देते हैं !
साथ ही में रॉनित रॉय कई बार अपनी पोस्ट और तस्वीरों के जरिए अपने फैंस के साथ अपने बेटे के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं ! हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनका बेटा काफी फिटनेस फ्रीक है ! 16 साल की उम्र में ही अगस्त रॉय ने अपनी जबरदस्त बॉडी बना ली है ! सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं ! लोग कह रहे हैं कि आगे चलकर अगस्त रॉय एक शानदार एक्टर के रूप में नजर आएंगे !