हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. रेखा मूवीज ने जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब उनकी उम्र महज 15 साल थी। रेखा फर्स्ट फिल्म ने 1969 में फिल्म ‘अंजना’ से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन फिल्म ‘अंजना’ उस वक्त किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई थी तो 10 साल बाद रेखा के पहले शूट की फिल्म ‘दो शिकारी’ के नाम से रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन काफी बवाल का हिस्सा बनी।
25 साल बड़े एक्टर को 15 साल की उम्र में किया किस!
दरअसल, फिल्म में विश्वजीत ने रेखा मूवीज के साथ काम किया था। विश्वजीत रेखा कॉन्ट्रोवर्सी से उम्र में करीब 25 साल बड़े थे। इस फिल्म में रेखा और विश्वजीत का एक किसिंग सीन था, जो उस जमाने के लिए काफी बोल्ड था। विश्वजीत के साथ किसिंग सीन इस हद तक बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म से किसिंग सीन को हटाने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं जब कमेटी ने जांच के बाद अपना फैसला सुनाया तो कहा गया कि किसिंग सीन दो लोगों का निजी मामला है, अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो कोई तीसरा भी न करे.
अमेरिका तक पहुंची विवाद की खबर!
रेखा मूवीज की फिल्म और किसिंग सीन को लेकर विवाद इस हद तक पहुंच गया था कि अमेरिका की लाइफ मैगजीन ने इसे कवर कर लिया था। अमेरिका की मैगजीन ने तो रेखा और एक्ट्रेस को बुलाकर वहां किस भी करवाया था। एंटरटेनमेंट की खबर के मुताबिक मैगजीन को दोनों एक्टर्स के फोटो चाहिए थे, जिसके लिए रेखा और विश्वजीत को बुलाया गया और किसिंग सीन दोबारा शूट किया गया। खबरों की मानें तो रेखा ने इस किसिंग सीन के बारे में किसी को नहीं बताया। उस समय पत्रिका ने कहानी का शीर्षक ‘द किसिंग क्राइसिस ऑफ इंडिया’ दिया था।