‘दिल है कि मानता नहीं कैसे होता है…’ यह गाना युवा दिलों की जुबान पर रहता है, लेकिन प्यार में पड़ने की कोई उम्र या हद नहीं होती… ये बातें हकीकत में सच हैं। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इसे साबित कर दिखाया है। टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की सबसे हैरान कर देने वाली जोड़ी अनूप जलोट और जसलीन मथारू की बनी थी।
‘बिग बॉस 12’ में अनूप जलोटा ने खूबसूरत और जवान महिला जसलीन मथारू के साथ अपनी एंट्री से सबका मन मोह लिया। तब जसलीन जहां 28 साल की थीं, वहीं अनूप जलोटा 65 पार कर चुके थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक सभा में अपने प्यार का इजहार किया। जसलीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने खुलकर सलमान खान को बताया… ये सारी बातें दोनों ने प्यार और दुलार के एहसास के साथ दुनिया को बताईं। बड़े मजे से बताया, लेकिन सुनने वाले हैरान रह गए। प्यार की दुनिया के बादशाह सलमान भी सिर पकड़कर हैरान रह गए।
जसलीन मथारू अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं। 65 साल के अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में रहे। अनूप और अपनी उम्र के फासले पर जसलीन कहती हैं, ‘उम्र का फासला मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। एक बार जब हम घर के अंदर जाएंगे तो पता चलेगा कि लोग हमें भला-बुरा, गंदा या क्या-क्या कहते हैं।’
जसलीन ने बताया कि वह अपने रिश्ते को सबके सामने लाने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन हमें लगा कि यही सही वक्त है जब हम अपने रिश्ते के बारे में पब्लिकली बता सकते हैं। जसलीन ने कहा, ‘यह बात मेरे माता-पिता और दोस्तों के लिए भी बहुत चौंकाने वाली होगी क्योंकि उन्हें भी अब तक इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं पता था।’
जसलीन ने आगे कहा, ‘हमें एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है, लेकिन अब बिग बॉस के घर में हम एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिता पाएंगे। साथ रहना है या नहीं।” इसके बाद दोनों ने ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री ली। घरवालों ने अनूप और जसलीन का शानदार स्वागत किया। कुछ लोगों ने तो अनूप का चेला बनने की इच्छा भी जताई।
आपको बता दें कि भजन गायक अनूप जलोटा इससे पहले तीन शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली शादी गुजरात की रहने वाली सोनाली सेठ से हुई थी। दोनों के परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। जिसके चलते दोनों ने भागकर शादी कर ली। काफी समय बाद जलोटा ने उन्हें तलाक दे दिया। इसके बाद अनूप ने दूसरी शादी बीना भाटिया से की। ये शादी अरेंज्ड मैरिज थी. लेकिन शादी के बाद ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अनूप जलोटा ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की। लेकिन साल 2014 में लीवर फेल होने के कारण मेधा की मौत हो गई।