बॉलीवुड

55 साल उम्र में सलमान खान जल्द खा सकते हैं शादी का मीठा लड्डू, पिता सलीम खान से मिलवाया होने वाली बहू को, देखें….

At the age of 55, Salman Khan can soon eat sweet laddoos of marriage, daughter-in-law to be introduced to father Salim Khan, see....

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

बॉलीवुड केभाई जान यानी ‘सलमान खान’ अभी तक शादी के बंधन में नहीं बने हैं ! लेकिन उनके रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में बने रहे हैं ! अक्सर रिलेशनशिप में मार खाने वाले सलमान खान अब जल्द ही शादी करने वाले हैं ! सोशल मीडिया पर भी सलमान खान की शादी की खबरें खूब चर्चा में हैं ! इन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है ! सोशल मीडिया पर भी एक्टर की काफी लंबी चौड़ी फैन फॉल्विन है ! और हर कोई ने आज भी बेहद प्यार करता है ! अपनी जिंदगी के इस पड़ाव में आकर सलमान खान ने आखिर शादी करने का फैसला ले ही लिया !

इतने दिल टूटने के बाद सलमान खान अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ! सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबरें आते ही इनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं ! कहा जा रहा है कि सलमान खान जिस से शादी कर रहे हैं ! वह इनके साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थी ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि आप हमारे सब के भाईजान सलमान खान जल्दी शादी करने वाले हैं ! इस एक्टर की शादी की खबर को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है ! अक सर हर इंटरव्यू में और हर इवेंट या फंक्शन में सलमान खान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते रहे हैं ! अब इन सब सवालों पर फुलस्टॉप लगने वाला है !

56 साल की उम्र में लिया शादी का फैसला

सलमान खान इस विदेशी लड़की से करने जा रहे हैं शादी ! पिता सलीम से भी मिलवा चुके हैं ! इनका अभी तक का बॉलीवुड का सफर काफी यादगर रहा है ! इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं ! बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं ! जिनकी बदौलत दुनिया में काफी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान ने इस फिल्म में भाई जान के नाम से बुलाया जाता है ! इनके अब तक की उम्र में कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्री आई और चली भी गई !

सलमान खान के बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप रह चुके हैं ! लेकिन कभी भी इनकी बात शादी तक नहीं पहुंची ! अब फाइनली सलमान खान को एक ऐसी लड़की मिल गई है ! जिससे वह शादी करना चाहते हैं और अपना घर बसाना चाहते हैं ! सलमान खान एक विदेशी लड़की के प्रेम में पड़ चुके हैं ! और जल्दी शादी कर सकते हैं ! इस लड़की के बारे में बताएं तो इसका नाम समांथा लॉकवुड है जो कि देखने में काफी खूबसूरत है !

वायरल हो रही है तस्वीरों में समांथा सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ भी काफी क्लोज नजर आ रही हैं ! जिससे पता चलता है कि समांथा अपने होने वाले ससुराल में काफी पसंद की जाती हैं ! बता दे सलमान खान को कई बार समांथा के साथ देखा गया है ! जिसके बाद से उनकी रिलेशन की खबरें सामने आ रही थी ! हाल ही में सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड समांथा को अपने पिता सलीम खान से मिलवाने घर लेकर गए ! जिसके बाद से कहा जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही शादी कर सकते हैं ! बता दें कि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button