49 साल की उम्र में कोरियोग्राफर गीता माँ इस जवान लड़के के साथ उड़ा रही है गुलछर्रे, फोटो हुई वायरल।
At the age of 49, choreographer Geeta Maa is blowing flowers with this young boy, the photo went viral.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) की जानी-मानी को युवक गीता कपूर (Geeta Kapoor) 49 साल की हो चुकी है ऐसे में बता दे कि उनका जन्म 5 जुलाई 1973 को मुंबई में हुआ था वहीं लोगों के बीच गीता कपूर गीता मां के नाम से भी जाने जाते हैं! ऐसे में आज हर कोई गीता कपूर को बखूबी पहचानता है हालांकि उनके लिए यह मुकाम हासिल करना भी इतना आसान नहीं था वह अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में काफी सफल रही है लेकिन आज हम आपको गीता कपूर की जिंदगी (Geeta Kapoor Life) का एक पहलू भी बताने वाले हैं!
वही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई है जिसमें कि वह अपने बॉयफ्रेंड (Geeta Kapoor Boyfriend) के साथ भी दिखाई दे रहे हैं और ऐसे में यहां तक माना जा रहा है कि गीता मां अब अकेली ही नहीं रही है बल्कि उनकी जिंदगी में कोई उनको ढेर सारा प्यार करने वाला भी मिल गया है! मिल रही जानकारी के अनुसार गीता कपूर की तस्वीरों में जिस शख्स के साथ वह दिखाई दे रही हैं उनका नाम राजीव खींचीवी (Rajiv Khinkhivi) है!
ऐसे में इन तस्वीरों की वायरल होने के बाद ऐसा भी कहा जा रहा था कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है और कई मौकों पर दोनों को एक साथ भी देखा जाता था और वह एक दूसरे के साथ काफी समय भी बताया करते थे और ऐसे में जब दोनों के रिश्तो को लेकर अटकलें तेज होने लग गई तब राजीव ने अपने सोशल मीडिया पर आकर सफाई भी दी थी!
इस दौरान उनका यहां तक कहना था कि वह और गीता कपूर केवल एक अच्छे दोस्त हैं! हालांकि अभी भी यही कहा जाता है कि गीता कपूर के दिल में राजीव के लिए खास जगह है! वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर गीता कपूर की कुछ और तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर लगाया हुआ था जिसके बाद से चर्चा होने लग गई थी और कहा जा रहा था कि उन्होंने राजीव से ही गुपचुप तरीके से और यह सिंदूर उन्हीं के नाम का गीता कपूर ने लगाया हुआ है लेकिन बाद में जब सच्चाई से पर्दा उठा खुलासा हुआ तब मालूम चल गया कि यह सिंदूर तो उन्होंने महज एक शूट के लिए ही लगाया था!